फर्रुखाबाद में एसडीएम के अर्दली पर बुग्गी चालक का हमला, अवैध बालू खनन पर पकड़ने गए थे

 

फर्रुखाबाद में एसडीएम के अर्दली पर बुग्गी चालक का हमला।

थाना मऊदरवाजा व फतेहगढ़ कोतवाली में अवैध बालू खनन पर बुग्गियों को पकड़ने गए एसडीएम के अर्दली पर बुग्गी चालक ने हमला कर दिया। डीएम के आदेश पर एसडीएम ने अपने चालक के साथ उन्हें भेजा था। इस दौरान 12 बुग्गी पकड़ी गईं।

फर्रुखाबाद,संवाददाता। अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार सदर के नेतृत्व में बुधवार को चलाए गए अभियान में बालू से भरी 12 बुग्गी पकड़ीं गईं। एक बुग्गी चालक ने एसडीएम के अर्दली पर लाठी से हमला कर दिया और पिटाई कर बुग्गी भगा ले गया। पकड़ीं गईं बुग्गियां पुलिस की सुपुर्दगी में दे दी गईं। 

तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय के नेतृत्व में बुधवार सुबह फतेहगढ़, आवास विकास कालोनी, कादरी गेट व चिलसरा मार्ग पर बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह को करना था, लेकिन वह नहीं आए और अपनी जीप से चालक व अर्दली केपी सिंह को भेज दिया। फतेहगढ़ चौराहा के निकट में बालू से भरी 6 बुग्गी पकड़ीं गईं। इस दौरान एक बुग्गी मालिक ने बालू पलट दी। एसडीएम के अर्दली ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने लाठी से हमला कर दिया और बुग्गी भगा ले गया। चिलसरा मार्ग पर पकड़ी 6 बुग्गी को थाना मऊदरवाजा में व फतेहगढ़ में पकड़ी 6 बुग्गी फतेहगढ़ कोतवाली में खड़ी करवा दी गईं। गांव नीबलपुर के निकट कई चालक बालू पलटकर भाग गए। बाद में कार्रवाई के लिए खनन निरीक्षक को भी बुला लिया गया।

तहसीलदार ने बताया कि अर्दली पर एक बुग्गी चालक ने लाठी चलायी थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। चोट नहीं आयी है। राजस्व निरीक्षक प्रमोद सिंह आदि लेखपाल मौजूद रहे। खनन निरीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि पकड़ी गई बुग्गियों को सीज कर दिया गया है। बुग्गियों के जानवर संबंधित को वापस कर दिए गए हैं। प्रति बुग्गी 25 हजार रुपये का जुर्माना का प्रविधान है। यदि कोई बुग्गी छुड़ाना चाहेगा तो जिलाधिकारी की अनुमति से शमन शुल्क जमाकर बुग्गी रिलीज कर दी जाएगी।

सफेदपोश नेताओं से लेकर पुलिस तक का वरद हस्त 

शहर व आसपास के क्षेत्र में बालू की आपूर्ति के लिए अवैध खनन का संगठित रैकेट संचालित है। इसमें सफेदपोश नेताओं से लेकर स्थानीय पुलिस और अधिकारियों तक का वरद हस्त रहता है। घाटों पर नेताओं के गुर्गे और साहबों के ड्राइवर अर्दली मुंह अंधेरे से वसूली शुरू कर देते हैं। इसके बाद हर चौकी-चौराहे पर वसूली होती है। इधर जिलाधिकारी की सख्ती के चलते अधिकारियों ने अभियान के नाम पर कुछ तेजी दिखानी शुरू कर दी है। हालांकि अभियान में गाज केवल बुग्गी वालों पर ही गिरी है। जबकि ट्रैक्टर ट्राली से लेकर टेंपो तक में धड़ल्ले से अवैध खनन की गई बालू का परिवहन होता है।