शाहनवाज हुसैन ने बैंकों को दिया निर्देश, इथेनॉल कंपनियों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराएं

 

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)

शाहनवाज हुसैन ने बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि इथेनॉल उद्योग बिहार का भविष्य संवारने वाला है और बिहार में इथेनॉल उद्योग लगाने जा रही कंपनियों को ऋण उपलब्ध कराने में देरी बिहार के तेज गति से औद्योगिकीकरण के लक्ष्य पर असर डाल रही है।

पटना, एजेंसी। राजधानी पटना में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 80वीं त्रैमासिक बैठक में बिहार के इथेनॉल उद्योग का मुद्दा छाया रहा। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बैठक में शामिल राज्य के सभी शीर्ष बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि इथेनॉल उद्योग बिहार का भविष्य संवारने वाला है और पहले चरण में बिहार में इथेनॉल उद्योग लगाने जा रही कंपनियों को ऋण उपलब्ध कराने में देरी बिहार के तेज गति से औद्योगिकीकरण के लक्ष्य पर असर डाल रही है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की 17 कंपनियों ने तेल मार्केटिंग कंपनियों से इथेनॉल आपूर्ति का करार कर लिया है लेकिन अभी तक सिर्फ 3 इथेनॉल कंपनियों की ऋण आवेदनों की फाइलें आखिरी मुकाम तक पहुंच पाई हैं। बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोशल मीडिया एप कू पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि बड़ी मुश्किल से हम बिहार में इथेनॉल उद्योग खड़ा होने की कोशिश में हैं।

राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तत्काल ही सभी इथेनॉल कंपनियों के ऋण आवेदनों की समीक्षा करवाई और कहा कि बची हुई सभी कंपनियों को बिना किसी देरी के ऋण उपलब्ध कराई जाए जो बिहार के हित के लिए बेहद जरुरी है। शाहनवाज हुसैन के स्पष्ट निर्देश के बाद बैंकों की तरफ से भरोसा मिला कि एक से दो हफ्ते में बिहार में पहले चरण में इथेनॉल ईकाईयों की स्थापना करने जा रही लगभग सभी कंपनियों के ऋण आवेदनों को स्वीकृत मिल जाएगी।

बिहार के वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 80वीं त्रैमासिक बैठक में बिहार का सीडी रेशियो सुधारने पर भी जोर दिया गया। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के औद्योगिक विकास में बैंकों की भूमिका अहम है और बिहार का समग्र औद्योगिकीकरण तभी संभव हो पाएगा। जब बैंकों की तरफ से राज्य में छोटे बड़े सभी तरह के उद्योगिक ईकाइयों की स्थापना के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराने में उदारता और तेजी दिखाई जाएगी।