
कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक रद कर दी थी। इनमें से कई ट्रेनें एक मार्च से वापस चलने लगी हैं। वहीं कई ट्रेनों के चलने का अभी इंतजार है। इनमें से कई ट्रेनें 15 मार्च के बाद ही चलेंगी।
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Cancelled Trains List :होली के आसपास पूर्व दिशा को जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है। यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। उन्हें उम्मीद थी कि कोहरे की वजह से रद की गई ट्रेनें मार्च में वापस पटरी पर उतरेंगी तो उनकी परेशानी दूर होगी। अब उन्हें निराशा हाथ लगी है। कोहरे की वजह से निरस्त की गईं कई ट्रेनें मार्च के पहले पखवाड़े में भी नहीं चलेंगी। अधिकारियों का कहना है कि उत्तर मध्य रेलवे में पटरी बिछाने व अन्य जरूरी कार्य होने की वजह से 13 जोड़ी ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक निरस्त रहेंगी। पांच जोड़ी ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। इनमें से कई दिल्ली से चलती हैं
15 मार्च के बाद चलेंगी कई ट्रेनें
कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे ने 31 जोड़ी ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक रद कर दी थी। इनमें से कई ट्रेनें एक मार्च से वापस चलने लगी हैं। वहीं, कई ट्रेनों के चलने का अभी इंतजार है। इनमें से कई ट्रेनें 15 मार्च के बाद ही चलेंगी। यात्रियों का कहना है कि होली के समय इस तरह से ट्रेन रद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निरस्त होने वाली ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल-भूवेश्वर एक्सप्रेस 14 मार्च तक, झारखंड एक्सप्रेस 11 मार्च तक, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस आठ मार्च, दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस 15 मार्च तक रद रहेंगी। पटना संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो व नौ मार्च, महाबोधि एक्सप्रेस सात व 14 मार्च, भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस दो और नौ मार्च को नहीं चलेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस दो से 11 मार्च तक बुध व शुक्रवार को तथा नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस चार से 15 मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को नहीं चलेगी। मार्च के पहले पखवाड़े में कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।