
Poonam Pandey domestic violence abuse पूनम पांडे ने यह भी कहा कि अस्पताल की तस्वीरें वायरल हुई है और लोगों ने उनका मजाक उड़ायाl उन्होंने कहा मैं जिंदा हूंl यह बहुत बड़ी बात है मेरे लिएl मैं आप लोग के साथ बैठी हूं यह बड़ी बात है मेरे लिएl
नई दिल्लीl Poonam Pandey domestic violence abuse: पूनम पांडे ने 9 सितंबर 2020 को सैम बॉम्बे उर्फ साम अहमद से शादी की थीl इसके कुछ हफ्ते बाद उन्होंने पति के खिलाफ घरेलू हिंसाचार का मामला दर्ज कराया और पति से अलग हो गईl अब पूनम पांडे लॉकअप नामक रियलिटी शो में नजर आ रही हैl उन्होंने कहा कि वह अपना जीवन समाप्त करने का कई बार प्रयास कर चुकी हैं और इसके पीछे प्रमुख कारण उनके भूतपूर्व पति सैम अहमद द्वारा किया जा रहा शारीरिक प्रताड़ना थीlम पांडे ने कहा कि रियलिटी टीवी का जेल असल जीवन के सैम बॉम्बे के जेल से ज्यादा अच्छी है
मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शनिवार के एपिसोड में यह बात कही हैl वह इन दिनों एकता कपूर के रिअलिटी शो लॉकअप में नजर आ रही है, जहां सभी कलाकारों को एक टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें मानसिक स्वास्थ्य पर बात करनी थीl पूनम पांडे ने यह भी कहा कि रियलिटी टीवी का जेल असल जीवन के सैम बॉम्बे के जेल से ज्यादा अच्छी हैl पूनम पांडे द्वारा पति पर घरेलू हिंसा के कई आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गयाl
पूनम पांडे ने भूतपूर्व पति सैम बॉम्बे पर शारीरिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप
पूनम पांडे ने यह भी कहा कि सैम बॉम्बे के साथ होने वाले शारीरिक प्रताड़ना से उन्हें लगने लगा था कि वह जीने के लिए सही नहीं हैl उन्होंने कहा, 'इस जेल में खाना है, मुझे नींद मिलती हैl यहां मुझे बहुत अच्छा लगता हैl मैं ऐसे रिलेशनशिप में 4 वर्ष रही हूं, जहां उन 4 वर्षों में मैं ठीक से सो नहीं पाती थी, ठीक से खा नहीं पाती थीl मुझे कई बार वडा पाव खाने की भूख होती थी लेकिन मुझे मार पड़ती थीl मुझे मेरे बेडरूम में बंद किया गया था और मेरा फोन तोड़ दिया गया थाl मैं कोई फोन नहीं कर पा रही थीl मैं कई बार अपने आपको मारना चाह रही थीl'
पूनम पांडे ने इससे पहले कहा था कि वह ब्रेन हेमरेज का भी शिकार हो चुकी है
पूनम पांडे ने इससे पहले कहा था कि वह ब्रेन हेमरेज का भी शिकार हो चुकी
हैl अब पूनम पांडे ने कहा है, 'मैंने अपने आपको कई बार मारने का प्रयास
कियाl वह मुझे कुत्ते की तरह मारता था कुत्ते की तरहl मुझे ऐसा एहसास होने
लगा था कि मैं कमजोर हूं यारl'