
25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं। अब अभिनेता Jr NTR ने ट्विटर पर खास पोस्ट साझा कर आरआरआर बनाने के लिए एसएस राजामौली और को-स्टार्स का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है।
नई दिल्ली। जूनियर एनटीआर औरर राम चरण अभिनीत फिल्म आरआरआर रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म में चौथे दिन तक वर्ल्डवाइड लगभग 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अब अभिनेता जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौडा पोस्ट साझा कर आरआरआर निर्देशक एसएस राजामौली का फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद किया है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए जक्कना (राजामौली) का धन्यवाद। आपने सच में मुझमें से मेरी बेस्ट परफॉर्मेंस को बाहर निकाला और मुझे पानी जैसा बहुमुखी महसूस कराया। आपने मुझे एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ाया है। मुझे मेरे किरदार और उनके सभी जीवन के हिस्सों में बड़ी आसानी ढाला। राम चरण मेरे भाई, मैं तुम्हारे बिना आरआरआर में अभिनय की कल्पना नहीं कर सकता... अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका के साथ कोई और न्याय नहीं कर सकता था। आरआरआर ही नहीं बल्कि भीम आपके बिना अधूरा होता।
‘संजो कर रखूंगा यादें’
वहीं, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ काम पर आभार जताते हुऐ आगे लिखा, दिग्गज अजय सर के साथ काम करना सम्मान की बात है और मैं इस मैमोरी को हमेशा संजो कर रखूंगा। आलिया, आप एक अभिनय का पावरहाउस हैं औऱ आपने अपनी उपस्थिति से फिल्म में अविश्वसनीय ताकत को जोड दिया है। ओलिविया, एलिसन डूडी और रे स्टीवेन्सन भारतीय सिनेमा में आपका स्वागत है। मैं हमारी यादों को हमेशा एक साथ संजो कर रखूंगा।
मीडिया का किया धन्यवाद
अभिनेता ने मीडिया का धन्यवाद करते हुए लिखा, हामारी इस जर्नी में शामिल होकर आरआरआर को न केवल भारत की बल्कि दुनिया की सबसे बडी एक्शन ड्रामा फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद। साथ ही उन्होंने अनुभवी स्क्रिप्ट राइटर विजयेंद्र प्रसाद, निर्माता डीवीवी दानय्या, क्रू टीम का भी आभार व्यक्त किया है। किया मनोरंजन का वादा आखिरी लेकिन कम से कम, मैं अपने फैंस को दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं। आपको बिना शर्त प्यार और समर्थन ने मुझे कोविड-19 के सबसे चुनौतीपू्र्ण वक्त में भी अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया। मैं कई और फिल्मों के साथ आप सभी का मनोरंजन करने का वादा करता हूं।
स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरित है फिल्म की कहानी
इस पीरियड फिल्म की कहानी दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीता राम राजू और कोमाराम भीम से प्रेरित है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण और एक्ट्रेस आलिया भट्ट सीता के मुख्य किरदार निभाएं हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन कैमियो किया है। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया, अजय देवगन के अलावा ओलिविया मॉरिस, एलिसन डूडी, रे स्टीवेन्सन, श्रेया सरण ने भी अहम किरदार निभाएं हैं। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण डीवीवी दानय्या प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले किया गया है।