
राजस्थान में वायरल एक वीडियो को रुक्मणी रियार ने फेक बताया है। वह श्रीगंगानगर में कलेक्टर हैं। इसकी पुष्टि के लिए विश्वास न्यूज ने आईएएस रुक्मणी रियार से संपर्क किया। उन्होंने इस वीडियो को फेक बताया। उनका कहना है यह मेरा वीडियो नहीं है।
नई दिल्ली। श्रीगंगानगर की कलेक्टर को लेकर गलत दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है जो पूरी तरह गलत है। यह 2.47 सेकंड का एक वीडियो है। इसमें एक महिला राजस्थानी वेशभूषा में डांस करती देखी जा सकती है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि डांस कर रही महिला श्रीगंगानगर की कलेक्टर रुक्मणी रियार हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'विश्वास न्यूज' ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। खुद आईएएस रुक्मणी रियार ने इस वीडियो को फेक बताया है।राजस्थान में हुआ था काफी वायरल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए 'विश्वास न्यूज' ने सबसे पहले कीवर्ड से इसको सर्च किया। इसमें The Officers यूट्यूब चैनल पर हमें इस संबंध में वीडियो न्यूज मिली। इसके मुताबिक, यह वीडियो राजस्थान में काफी वायरल होने के बाद रुक्मणी रियार ने इसको फेक बताया। वह श्रीगंगानगर में कलेक्टर हैं। इसकी पुष्टि के लिए हमने आईएएस रुक्मणी रियार से संपर्क किया। उन्होंने इस वीडियो को फेक बताया। उनका कहना है, यह मेरा वीडियो नहीं है।
छठी कक्षा में हुईं थी फेल
6 मई 2020 को jagranjosh में छपी खबर के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर में जन्मीं रुक्मिणी छठी क्लास में फेल हो गई थीं लेकिन इसके बाद भी वह निराश नहीं हुईं। अपने जीवन में आगे बढ़ती रहीं और आज श्रीगंगानगर की कलेक्टर हैं। उन्होंने बिना कोचिंग करे पहले ही प्रयास में UPSC (IAS) 2011 की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी। उनके पति सिद्धार्थ सिहाग भी आईएएस हैं।