
दिल्ली व इसके आसपास के स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ेगा। अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। इसी तरह से लखनऊ मंडल में दोहरीकरण के काम की वजह से भी कई ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा।
नई दिल्ली, संवाददाता। सिरसा स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम पूरा करने के लिए अगले कुछ दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। दिल्ली व इसके आसपास के स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ेगा। इसी तरह से लखनऊ मंडल में दोहरीकरण के काम की वजह से भी कई ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा।
आंशिक रूप से निरस्त रहने वाली ट्रेनेंः-
29 मार्च तक तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस हिसार तक चलेगी। हिसार से सिरसा के बीच निरस्त रहेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 30 मार्च तक हिसार से तिलक ब्रिज के लिए चलेगी। हिसार व सिरसा के बीच निरस्त रहेगी।पुरानी दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस भी 29 मार्च तक हिसार तक चलेगी। इस दौरान हिसार से बठिंडा के बीच यह ट्रेन रद कर दी गई है। वापसी दिशा में 30 मार्च तक यह ट्रेन बठिंडा की जगह हिसार से पुरानी दिल्ली के लिए चलेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया हैः-
अमृतसर से हावड़ा के बीच चलने वाली पंजाब मेल 26 मार्च से एक अप्रैल तक जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर चलेगी।
पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 27 व 29 मार्च और एक अप्रैल को जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।