
पीठ ने कहा कि अगर इमारत की मरम्मत नहीं की गई तो इसका ऊपरी तल फिर से गिर सकता है। इसलिए एनडीएमसी इसे लेकर उचित कदम उठाए। साथ ही ऊपरी तल के गिरने से जो मलबा जमा हुआ है उसे तुरंत हटाकर इमारत को सील किया जाए।
नई दिल्ली, संवाददाता। कनाट प्लेस स्थित ऐतिहासिक रीगल बिल्डिंग को लेकर हाई कोर्ट गंभीर है। अदालत ने बिल्डिंग के मालिक और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को संयुक्त रूप से इमारत का सर्वे कराकर मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। पीठ ने बिल्डिंग को लेकर आइआइटी दिल्ली की तरफ से किए गए सर्वे की रिपोर्ट को बिल्डिंग के सभी मालिकों को देने का भी निर्देश दिया।
मामले में अगली सुनवाई अब 11 अप्रैल को होगी। सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ ने कहा कि रीगल बिल्डिंग दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत है। इसलिए इसे सुरक्षित कर बचाए जाने की जरूरत है। पीठ ने कहा कि आइआइटी दिल्ली की सर्वे रिपोर्ट में इस बिल्डिंग की मरम्मत कराए जाने की आवश्यकता बताई गई है। एक इमारत की उम्र 50 से लेकर 75 साल तक होती है, लेकिन यह इमारत 80 साल की हो गई है।
पीठ ने कहा कि अगर इमारत की मरम्मत नहीं की गई तो इसका ऊपरी तल फिर से गिर सकता है। इसलिए एनडीएमसी इसे लेकर उचित कदम उठाए। साथ ही ऊपरी तल के गिरने से जो मलबा जमा हुआ है, उसे तुरंत हटाकर इमारत को सील किया जाए। साथ ही एनडीएमसी से उसके सर्वे एवं मरम्मत आदि पर लगने वाले खर्च का भी आकलन करवाने को कहा है।
पार्किंग विवाद में हुई जमकर मारपीट
उधर दक्षिणी दिल्ली की सनलाइट कालोनी स्थित भगवान नगर इलाके में पार्किग के विवाद में एक एसआइ और उसके परिवार वालों ने एक पार्टी के नेता के भतीजे व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। साथ ही उनके खिलाफ चोरी की एफआइआर भी दर्ज करा दी। इससे नाराज लोग सनलाइट कालोनी थाने का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। शिकायत पर एसआइ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक भगवान नगर में करतार सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पड़ोस में ही एसआइ ब्रह्मप्रकाश रहते हैं। शनिवार को करतार सिंह के भतीजे और उनकी पत्नी के साथ एसआइ का कार पार्किग को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एसआइ और उनके परिवार वालों ने करतार सिंह के भतीजे व उनकी पत्नी की पिटाई कर दी। इससे नाराज करतार सिंह के समर्थक सोमवार शाम सनलाइट कालोनी थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस ने एसआइ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।