
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक यूपी चुनाव में प्रचार के लिए गोरखपुर में थे। मतदान से पहले चुनाव प्रचार बंद होने पर वह कार से पांच समर्थकों के साथ दिल्ली लौट रहे थे और उन्नाव में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की भोर पहर कार पलटने से आम आदमी पार्टी के विधायक जख्मी हो गए। यूपीडा टीम उन्हें सीएचसी लेकर गई, जहां से लखनऊ रेफर किया गया है। उनका उपचार लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। वह गोरखपुर में चुनाव प्रचार थमने के बाद नई दिल्ली कार से लौट रहे थे। उन्नाव में टोलौवा गांव के पास हादसा हुआ है।
यूपी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और कई स्टार प्रचार भी चुनावी क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं। छठवें चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार बंद करने के साथ बाहरी स्टार प्रचार को जनपद छोड़ने का नियम है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चांदनी चौक माडल टाउन से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी गोरखपुर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। प्रचार बंद होने के बाद वह बुधवार देर रात लखनऊ से दिल्ली लौट रहे थे। गुरुवार की भोर पहर आगरा लखनऊ एक्सप्रसे वे पर उन्नाव में बेहटा मुजरावर थाना क्षेत्र में किमी संख्या-258 स्थित गांव ढोलौवा के पास उनकी कार डिवाडर से टकराकर पलट गई।
विधायक समेत कार सवार पांच लोग फंस गए। एक्सप्रेस वे की लेन पर यातायात प्रभावित हो गया और सूचना मिलते ही कुछ ही देर में यूपीडा कर्मी भी पहुंच गए। यूपीडा कर्मियों ने आनन फानन विधायक को कार से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से औरास सीएचसी ले गई। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ के ट्रामा सेंटर भिजवाया। साथ में मौजूद लोगों ने बताया कि गोरखपुर में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद विधायक दिल्ली लौट रहे थहादसे के समय विधायक के साथ कार में सहायक विशाल भी सवार थे। उन्होंने फोन पर बताया कि विधायक का उपचार लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है, डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। हादसे में उनका सिर फटा है और बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं। वह चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली लौट रहे थे। लखनऊ में विधायक के कई रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली में रह रहीं पत्नी प्रतिभा पांडेय त्रिपाठी से भी फोन पर बात की है।