कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सोशल सिक्यूरिटी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 12 अप्रैल तक

 

ईएसआइसी एसएसओ भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, esic.nic.in पर करें।

ESIC SSO Application 2022 ईएसआइसी में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल को है। ऐसे में इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द कर दें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ESIC SSO Application 2022: ईएसआइसी में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा सोशल सिक्यूरिटी ऑफिसर / मैनेजर ग्रेड-2/ सुप्रींटेंडेंट के 93 पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे निगम की आधिकारिक वेबसाइट, esic.nic.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। बता दें कि ईएसआइसी एसएसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हुई थी।उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ईएसआइसी में एसएसओ पदों के लिए आवेदन के दौरान उन्हें 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, विभागीय, महिला, आदि के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है। साथ ही, आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, विभिन्न प्रमाण-पत्रों की सॉफ्ट कॉपी को भी अपलोड करना होगा। इसलिए उम्मीदवारों को इन्हें पहले से स्कैन करके सेव कर लेना चाहिए।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। हालांकि, कॉमर्स, लॉ, मैनेजमेंट में स्नातक डिग्री वालों को वरीयता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास ऑफिस सूट्स और डाटाबेस का कार्यकारी ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 12 अप्रैल 2022 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।