Delhi NCR Weather Update दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच लू चलने की शुरुआत हो चुकी है और इससे अगले एक सप्ताह तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इसके मद्देनजर 12 तारीख तक के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्लीAnuradha Aggarwal । अप्रैल में ही मई-जून सा एहसास कराते हुए दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर भी अब भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। तेज धूप के बीच ज्यादातर इलाकों में लू चल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार की तरह ही बृहस्पतिवार को भी दिनभर आसमान साफ रहेगा। काफी जगहों पर तेज लू चलने के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने और इसी वजह से बारिश नहीं होने से राजधानी दिल्ली के लोगों को इस बार समय पूर्व ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। आगामी 12 अप्रैल तक भीषण गर्मी इसी तरह जारी रहेगी।
इससे पहले बुधवार को अलग-अलग इलाकों का तापमान भी 39 से 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। आलम यह है कि हर दिन की गर्मी बीते दिन को पछाड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक राहत के आसार नहीं हैं। 12 अप्रैल तक के लिए तो यलो अलर्ट ही जारी है।बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 16 से 71 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान स्पोर्टस काम्प्लेक्स में 42.0 डिग्री जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान पीतमपुरा में 24.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।
दिल्ली में कुछ प्रमुख जगहों का अधिकतम तापमान
- पालम 39.5
- लोधी रोड 40.2
- रिज 41.0
- आयानगर 40.8
- जाफरपुर 40.3
- मुंगेशपुर 40.4
- नजफगढ़ 40.9
- पीतमपुरा 41.7
- स्पोर्टस काम्प्लेक्स 42.0
- मयूर विहार 38.4
मध्यम से खराब श्रेणी में रही हवा
बुधवार को दिल्ली एनसीआर की हवा मध्यम से खराब श्रेणी
में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी
एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 248 रहा। एनसीआर में
फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 232, गाजियाबाद का 198, ग्रेटर नोएडा का 212,
गुरुग्राम का 170 और नोएडा का 237 दर्ज किया गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का
स्तर 103 जबकि पीएम 10 का स्तर 254 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया
गया।