
Railway News गाजियाबाद में स्थित धोबी घाट रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लान्च करने का कार्य किया जाना है ऐसे में बृहस्पतिवार के साथ शुक्रवार को भी दिल्ली से यूपी के कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें रद रहेंगीं।
नई दिल्ली/गाजियाबाद । गाजियाबाद में स्थित धोबी घाट रेलवे ओवरब्रिज पर बृहस्पतिवार और शुक्रवार को 2 दिन के दौरान 76.5 मीटर लंबा दूसरा धनुषाकार गर्डर लांच होगा। इस अवधि में यहां से गुजरने वाले कई ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद रहेंगी। बृहस्पतिवार और शुक्रवार के अलावा 11 अप्रैल को भी गाजियाबाद से दिल्ली जाने और आने वाले ट्रेनों का संचालन बाधित होने से यात्रियों को असुविधा होगी। ऐसे में ट्रेन यात्रियों को इस असुविधा के मद्देनजर अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार (Railway CPRO Deepak Kumar) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि धोबी घाट आरओबी का गर्डर लांच करने के लिए रेलवे ने इस रूट पर ब्लाक दिया है। कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है तो कुछ के संचालन का समय बदला गया है। यह वजह है कि लखनऊ से नई दिल्ली तक चलने वाली गोमती एक्सप्रेस आठ अप्रैल (शुक्रवार) को अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं, काठगोदाम- दिल्ली एक्सप्रेस, डिबरूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस और जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन भी इस कार्य के चलते बाधित रहेगा।
बृहस्पतिवार और शुक्रवार को ये ट्रेन की गईं रद
- दिल्ली टूंडला स्पेशल नंबर 04183
- नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04444
- गाजियाबाद से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नंबर 04443
आंशिक रूप से रद ट्रेनें
- मथुरा-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04419
- गाजियाबाद-मथुरा स्पेशल ट्रेन नंबर 04420
गौरतलब है कि सोनीपत-सांदन कलां के बीच रेलवे से संबंधित कुछ काम चल रहा है। इसे इस रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लाक है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हैं, जबकि कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं, कई के मार्ग में बदलाव किया गया है। बुधवार को नई दिल्ली-अमृतसर इंटर सिटी एक्सप्रेस दोनों तरफ से निरस्त थी, जबकि नई दिल्ली - कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल (04449) तथा कुरूक्षेत्र- पुरानी दिल्ली ईएमयू स्पेशल (04452 ) भी रद रहेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
- मंगलवार को बांद्रा टर्मिनल से अमृतसर के लिए रवाना हुई पश्चिम एक्सप्रेस और हजूर साहब से अमृतसर के लिए चली नांदेड़ एक्सप्रेस सोनीपत-गोहाना-पानीपत होकर चलेगी।
- बुधवार को दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। वहीं, बुधवार को अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अंबाला-सहारनपुर- मेरठ शहर-खुर्जा होकर चलेगी।
- शुक्रवार को नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई ( झांसी ) ताज एक्सप्रेस आगरा छावनी तक चलेगी। आगरा कैंट और वीरांगना लक्ष्मी बाई के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें चलेंगी रुक-रुककर
- कन्या कुमारी - हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
- पुणे - जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस
- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
- मुंबई- फिरोजपुर पंजाब मेल
- मदुरई-चंडीगढ एक्सप्रेस
- ऊधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस
- दिल्ली सराय रोहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस
- योगनगरी ऋषिकेश- पुरी
- अमृतसर- नांदेड सचखंड एक्सप्रेस