
Delhi University Exams दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं मई में होंगी। दो साल बाद डीयू के छात्र कालेज में बैठकर परीक्षा देंगे। छात्रों का एक बड़ा धड़ा आनलाइन परीक्षा का विकल्प दिए जाने की भी मांग कर रहा है।
नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं मई में होंगी। दो साल बाद डीयू के छात्र कालेज में बैठकर परीक्षा देंगे। छात्रों का एक बड़ा धड़ा आनलाइन परीक्षा का विकल्प दिए जाने की भी मांग कर रहा है। हालांकि डीयू ने आनलाइन विकल्प देने से इन्कार कर दिया है। किंतु छात्रों की सहूलियत के लिए परीक्षा का समय आधे घंटे बढ़ा दिया है। छात्रों को अब अतिरिक्त 30 मिनट और प्रश्न पत्र में अधिक विकल्प मिलेंगे। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि समय बढ़ाने के अलावा संकाय/ विभाग से प्रश्न पत्र में अतिरिक्त विकल्प देने का अनुरोध किया जाएगा। जिन छात्रों ने परीक्षा फार्म भर दिया है और उचित कारणों से परीक्षा में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं, उन्हें प्रत्यक्ष उपस्थिति के लिए एक और मौका दिया जा सकता है। यही नहीं, परीक्षा से चूके छात्रों को भी मौका दिया जाएगा।
वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के बीएड और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। दोनों कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। दाखिले के इच्छुक छात्र आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आठ मई को देश भर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह ढाई घंटे की होगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। बीएड में आवेदन करने के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसमें एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
वहीं, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए कार्यरत नर्सों के पास 12वीं और तीन साल का अनुभव होना चाहिए। जबकि जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफ डिप्लोमा वालों के पास दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके बाद वे प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोनों कोर्स में आवेदन शुल्क एक हजार रुपये रखा गया है।