
Indian Railways इसके साथ ही आरपीएफ ने 1459 दलालों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 341 अधिकृत आइआरसीटीसी एजेंट थे जो रेलवे टिकटों की दलाली में शामिल थे। इन आइआरसीटीसी एजेंटों को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है।
नई दिल्ली,एएनआइ। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मार्च महीने में पूरे देश में 'आपरेशन उपलब्ध' अभियान के तहत 1,459 दलालों को गिरफ्तार किया। इनमें भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के 341 अधिकृत एजेंट भी शामिल हैं। रेल मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये आरोपित रेलवे टिकटों की दलाली में संलिप्त पाए गए।
बयान में कहा गया है कि यह अभियान बेहद सफल रहा। इसके तहत 1,459 दलालों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 341 अधिकृत आइआरसीटीसी एजेंट थे, जो रेलवे टिकटों की दलाली में शामिल थे। इन आइआरसीटीसी एजेंटों को ब्लैकलिस्ट करने और 366 आइआरसीटीसी एजेंट की आइडी और 6751 व्यक्तिगत आइडी को ब्लाक करने की प्रक्रिया की जा रही है।
पिछले महीने की तुलना में लगभग तीन गुना से अधिक थी दलालों की गिरफ्तारी
बयान से यह भी पता चला कि दलालों की गिरफ्तारी पिछले महीने यानी फरवरी 2022 की तुलना में लगभग 3.64 गुना अधिक थी। मंत्रालय ने कहा, लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं की बहाली और त्योहार की वजह से भीड़ की संभावना के साथ मार्च 2022 के महीने में आरक्षित ट्रेन रिजर्वेशन की मांग में वृद्धि की उम्मीद थी।
आम आदमी को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने में सक्षम रहा यह आपरेशन
इसे ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने मार्च 2022 के महीने में पूरे देश में दलालों की गतिविधियों के खिलाफ एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया। आरपीएफ ने इन दलालों द्वारा अवैध रूप से लिए गए 65 लाख रुपये से अधिक की भविष्य की यात्रा के टिकटों को बरामद और ब्लाक कर दिया है, जिससे वास्तविक यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो गई हैं। आपरेशन उपलब्ध दलालों की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने और आम आदमी को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने में सक्षम रहा है।