
युवक सुरेश भिंचर ने बताया कि मैं नागौर राजस्थान से आया हूं। मेरी उम्र 24 साल है। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मेरे अंदर जुनून है।भारतीय सेना में शामिल होने के लिए दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर पहुंचा।
जयपुर, एजेंसी। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए एक युवक राजस्थान के सीकर से दिल्ली 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर पहुंचा। यह जज्बा देखकर लोग हैरान है।
जब आप कुछ ठान लेते है तो अपनी मंजिल को पाने के लिए कोई भी रास्ता दूर नहीं होता यही जज्बा आपको बुलंदी पर ले जाता है। ये कहना है सुरेश भिंचर का। युवक सुरेश भिंचर ने बताया कि मैं नागौर ज़िले(राजस्थान) से आया हूं। मेरी उम्र 24 साल है। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मेरे अंदर जुनून है। 2 सालों से भर्ती नहीं हो रही है। नागौर, सीकर, झुनझुनु के युवाओं की उम्र निकल रही हैं। मैं दौड़कर दिल्ली में युवाओं का जोश बढ़ाने के लिए आया हूं।
सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले इस लड़के का प्रदर्शन का तरीका वायरल हो गया है। राजस्थान के सुरेश भिंचर ने विरोध का ऐसा तरीका निकाला है जो इन सबसे अलग है और उसके सपनों के काफी करीब है। आज उसके प्रदर्शन के तरीके की चर्चा हर तरफ हो रही है। इससे जुड़ा यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।मालूम हो कि भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाला युवा राजस्थान के सीकर से दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 350 किलोमीटर दौड़कर पहुंचा है उसने इस दूरी को 50 घंटे में पूरी की है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन में इस अलग अंदाज में शामिल होने के लिए आए इस युवा का नाम सुरेश भिंचर है। सुरेश की उम्र 24 साल है।
उन्होंने बताया कि वह राजस्थान के नागौर जिले से यहां आया है। उनके अंदर भारतीय सेना में शामिल होने का जुनून शुरू से ही है। 2 साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही है। मेरी तरह वहां कई युवा हैं जो सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन सब भर्ती के इंतजार में हैं। वहां के युवाओं की उम्र यूं ही निकल रही है। मुझे जब पता चला कि इस तरह का प्रदर्शन हो रहा है तो मैं दिल्ली में युवाओं का जोश बढ़ाने वहां से दौड़ता ही निकल गया। मुझे यहां आने में करीब 50 घंटे लगे।
सेना में भर्ती होने का सपना पाले प्रदीप मेहरा
मालूम कि इसी तरह पिछले दिनों प्रदीप मेहरा नाम के एक लड़के की वीडियो वायरल हुई थी। दरअसल, प्रदीप मेहरा सेना में भर्ती होने के लिए रोजाना दौड़ लगाते थे। हार नहीं माननी है, चाहे कितनी भी परेशानी आ जाए.. यह कहना था सेना में भर्ती होने का सपना पाले प्रदीप मेहरा का, जिनकी कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। दरअसल, नोएडा की सड़क पर रात के वक्त पीठ पर बैग लेकर दौड़ लगा रहे प्रदीप मेहरा सपनों और जिम्मेदारी का बैलेंस बनाकर दौड़ लगा रहे । सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ।
19 साल के प्रदीप मेहरा हर रात काम पर से लौटने के बाद दौड़ लगाते हैं । वीडियो में जानकारी सामने आई कि प्रदीप मेहरा सेना में भर्ती होना चाहते हैं । नोएडा सेक्टर 16 में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने कार्यस्थल से घर तक रोजाना 10 किमी दौड़ कर जाते हैं । जिससे वो सेना के लिए जरूरी अभ्यास कर सकें । प्रदीप मेहरा नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड में काम करते हैं और नौकरी पूरी कर रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं, क्योंकि उनका सपना सेना में भर्ती होने का है ।