पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग आपरेशन में दो अंतरराज्यीय नारकोटिक्स सिंडिकेट के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 15.050 किलो उत्तम गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई है। सेल ने तस्करी में इस्तेमाल इनोवा होंडा सिविक व अर्टिगा कारें भी जब्त कर ली है।
नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अलग-अलग आपरेशन में दो अंतरराज्यीय नारकोटिक्स सिंडिकेट के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 15.050 किलो उत्तम गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई है। सेल का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार उक्त हेरोइन की कीमत करीब 60 करोड़ रुपये हो सकती है। साथ ही सेल ने तस्करी में इस्तेमाल इनोवा, होंडा सिविक व अर्टिगा कारें भी जब्त कर ली है।डीसीपी स्पेशल सेल राजीव रंजन सिंह के मुताबिक एसीपी वेद प्रकाश, इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक, कुलदीप सिंह, नागेंद्र सिंह व मनदीप की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया। सेल की टीमें झारखंड के वन क्षेत्रों से हेरोइन खरीदकर उसे दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करने में सक्रिय विभिन्न ड्रग्स माड्यूल पर काम कर रही थी। झारखंड के वे क्षेत्र अवैध अफीम की खेती के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरे हैं। इस प्रक्रिया में कुछ ऐसे ड्रग सिंडिकेट के सदस्यों की पहचान की गई जो उक्त गतिविधियों में लिप्त थे।
पहले आपरेशन में 31 मार्च को सेल की टीम ने मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र से ड्रग सिंडिकेट के मुख्य सदस्य फिरोज आलम व उसके सहयोगी राणा सिंह को ग्रे रंग की होंडा सिविक कार में के साथ दबोच लिया। तलाशी लेने पर फिरोज आलम के पास से 2.502 किलो व राणा सिंह से दो किलो हेरोइन बरामद की गई। दोनों से पूछताछ के बाद इनके दो अन्य साथी सतीश कुमार और टीका राम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। सतीश कुमार की अर्टिगा कार से 550 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
दूसरे आपरेशन में चार अप्रैल को सेकी टीम ने दो ड्रग्स तस्कर इमरान अली व जहीर बक्स को सुंदर नगरी से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से आठ किलो हेरोइन बरामद की गई। इनसे पूछताछ के बाद सात अप्रैल को हनीफ अंसारी को बरेली रेलवे स्टेशन से दो किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर किया गया।गिरफ्तार तस्करों में फिरोज आलम, अमरोहा, राणा सिंह, अमरोहा, सतीश कुमार बहेरी, टीका राम, बरेली, इमरान अली, शाहजहांपुर, जहीर बक्श, शाहजहांपुर व हनीफ अंसारी, बरेली के रहने वाले हैं।
फिरोज आलम पिछले 11 साल से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। इसे आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने 2011 में भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिससे वह 2011 से 2020 तक जेल में रहा। जेल में वह दीपक राही के संपर्क में आया था जो मकोका और एनडीपीएस के मामलों में जेल में था और उसने अपने सहयोगी राणा सिंह के साथ दिल्ली एनसीआर में अवैध ड्रग्स की आपूर्ति करता था। जमानत पर बाहर आकर उसने राणा सिंह के साथ फिर से तस्करी का धंधा शुरू कर दिया। सभी सातों तस्करों के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं।