लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे हुए आउट

 

IPL 2022 LSG vs SRH (File Photo)

SRH vs LSG Live IPL 2022 केएल राहुल की टीम इस वक्त अंक तालिका में दो अंक के साथ सातवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद की टीम दसवें नंबर पर है। हैदराबाद ने अब तक एक ही मैच खेला है जिसमें उसे हार मिली थी।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। SRH vs LSG Live IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 7 ओवर में 3 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। 

लखनऊ की पारी, दो विकेट गिरे

हैदराबाद के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाते हुए धुरंधर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक को एक रन के स्कोर पर कप्तान केन के हाथों कैच आउट करवा दिया। मनीष पांडे भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ 11 रन की पारी खेली और रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवा दिया।  

लखनऊ की टीम में हुआ एक बदलाव

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच के लिए लखनऊ की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और दुष्मंथा चमीरा की जगह जेसन होल्डर को मौका दिया गया। वहीं हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। सुंदर ने इविन लुईस को भी एक रन पर ही आउट किया और अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, इविन लुईस, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टे, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

इस लीग में हैदराबाद ने अब तक एक मैच खेला है जिसमें उसे हार मिली थी और इस मैच में केन विलियमसन की टीम जीत की तलाश में होगी। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले दो मैचों में एक में जीत हासिल की है जबकि दूसरे में उसे हार मिली ही। केएल राहुल की टीम इस वक्त अंक तालिका में दो अंक के साथ सातवें स्थान पर है जबकि हैदराबाद की टीम दसवें नंबर पर है। 

सनराइजर्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रायल्स से 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की लेकिन रोमेरियो शेफर्ड, उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने पिछले मैच में अधिक रन लुटाए। यदि सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है।

लखनऊ की बात करें तो इस टीम में कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकाक के रूप में  मजबूत सलामी जोड़ी है। वेस्टइंडीज के इविन लुइस ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए जिससे लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल करके चेन्नई को हराया था। उसके पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है। युवा आयुष बडोनी ने छक्के मारने की अपनी क्षमता से इस आइपीएल में अभी तक अपनी छाप छोड़ी है और वह अपनी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। लखनऊ के पास क्रुणाल पांड्या और जैसन होल्डर जैसे बेहतरीन आलराउंडर हैं, लेकिन टीम के लिए मनीष पांडे की फार्म चिंता का विषय है। गेंदबाजी में लखनऊ का दारोमदार आवेश खान, श्रीलंका के दुशमांता चमीरा, एंड्रयू टाई और रवि बिश्नोई पर टिका है।