
Corona Restrictions हरियाणा सरकार ने कोरोना पाबंदियों में छूट दे दी है। अब मास्क की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है। कोरोना के केस हरियाणा में करीब खत्म हो गए हैं। वहीं चौथी लहर की भी संभावना कम ही जताई जा रही है।
पानीपत, [डिजिटल डेस्क]। कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। हरियाणा के कई जिलों में केस पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। इसे देखते हुए कोरोना पाबंदियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। वहीं, हरियाणा सरकार ने मास्क की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है। अब किसी का भी मास्क न पहनने पर चालान नहीं काटा जा सकेगा।
हरियाणा ने कोविड 19 प्रोटोकाल्स में राहत दे दी है। हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण अब पूरी तरह से नियंत्रण में आ गया है। हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार कम होने से कोविड प्रोटोकाल्स में राहत भी दी गई। हरियाणा सरकार ने सभी पाबंदियां हटा ली हैं। साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता को भी खत्म कर दिया गया है।
अब नहीं लगेगा जुर्माना
पानीपत के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी सुशील सारवान ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेशभर में सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों में प्रवेश करते समय फेस मास्क पहनने की अनिवार्यता को वापस ले लिया है। अब सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सावधानी बरतनी चाहिए
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आम जनता को सलाह दी गई है। फेस मास्क पहनना, सैनिटाइजर का बार-बार उपयोग, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी बनाए रखना वांछनीय है। हरियाणा सरकार ने मास्क की अनिवार्यता को वापस ले लिया है लेकिन हमें अभी भी सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिला में वैक्सीन के सभी पात्र कोरोना रोधी दवा की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।
मिली राहत
हरियाणा में विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू
छात्रावास खुले
फिजिकल क्लास शुरू
बाजार और शापिंग माल खुले
स्कूल और कालेज खुले
किसी व्यक्ति के निधन पर अंतिम क्रिया में लोगों की सीमित संख्या में उपस्थित होने की पाबंदी हटी
सिनेमाहाल पूरी तरह से खुले
सब्जी मंडी, बार, रेस्टोरेंट, होटल, अनाज मंडी, डिपार्टमेंटल स्टोर, शराब की दुकानें, माल, शापिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हाल, लोकल बाजार सहित भीड़ वाले स्थान को भी राहत दी गई।