भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बने माता-पिता, बेटे का हुआ जन्म

 

Bharti Singh gave birth to baby boy: भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया हैl

Bharti Singh gave birth to baby boy भारती सिंह को बेटा हुआ हैl इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने कीl वह इसे लेकर काफी खुश नजर आएl उन्होंने एक फोटो भी शेयर की हैl

नई दिल्ली: हास्य कलाकार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया माता-पिता बन गए हैंl भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया हैl नए-नए पिता बने हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा कीl उन्होंने भारती सिंह के गर्भवती होने के दौरान एक फोटोशूट करवाया थाl उसी में से एक फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दीl तस्वीर में दोनों ने वाइट कलर का ड्रेस पहन रखा है और भारती सिंह ने हाथ में एक बास्केट ले रखा हैl

हर्ष लिंबाचिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा की

अब हर्ष लिंबाचिया की पोस्ट पर कई लोग बधाई दे रहे हैंl आदित्य भाटिया ने लिखा है, 'हे भगवान.. बधाई.. बहुत खुशी हुई.. छोटे बच्चे को देखने के लिए उत्साहित हूंl' वही बंदगी कालरा ने लिखा है, 'भगवान.. बधाईl' तुषार कालिया जैस्मिन भसीन जैसे कई लोगों ने भी उन्हें बधाई दी हैl

भारती सिंह ने जुड़वा बच्चियां होने की अफवाहों का खंडन किया था

इसके पहले यह खबर आ रही थी कि भारती और हर्ष लिंबाचिया को जुड़वा बच्चियां हुई हैl भारती सिंह अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में मां बनने वाली थीl उन्होंने इसके पहले इस प्रकार की अफवाहों का खंडन कियाl भारती सिंह ने कहा था, 'मैंने अभी तक बच्चे को जन्म नहीं दिया हैl मुझे बहुत सारे फोन और मैसेजेस मिल रहे हैं कि मुझे बेटी हुई है लेकिन ऐसा नहीं हैl मैं खतरा-खतरा के सेट पर हूं अभी 15 या 20 मिनट का ब्रेक हुआ हैl इसलिए मुझे लगा इसपर आकर स्पष्टीकरण देना चाहिएl'

भारती सिंह द खतरा-खतरा शो की शूटिंग अंतिम दिनों तक करते रही

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया द खतरा-खतरा नामक शो की शूटिंग अंतिम दिनों तक करते रहेl भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों कई शो में साथ नजर आ चुके हैंl दोनों ने लव मैरिज की हैl दोनों ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैंl दोनों बेल पर छूटे हुए हैंl अब दोनों के घर खुशी आई हैl इसके चलते दोनों काफी खुश हैंl भारतीय सिंह की तबीयत ठीक है।