नदियों, झीलों और भरपूर बारिश के बावजूद आखिर क्यों है देश में पानी की समस्या, जानें उपाय

 

आसान तरीके से सीखिए वर्षा जल संचयन के बारे में।

देश में पानी की समस्या समय के साथ लगातार बढ़ती ही जा रही है। लोग अक्सर इसके लिए सरकार को दोषी मानते हैं कि आखिर सरकार ने क्यों नहीं पानी की व्यवस्था की। महंगे होते मकान और पानी की किल्लत शहरों में आम है। पढ़िए रिपोर्ट।

नई दिल्ली  Anuradha Aggarwal। आज की हमारी बातचीत के बाद आपको महसूस होगा कि आपकी उम्र हो चली है क्यूंकि हम पहले भी आज के मुद्दे पर बात कर चुके हैं। जब मैं अपने शहरों और गांवों में पानी की कमी की समस्या के समाधान के रूप में वर्षा जल संचयन की उपयोगिता के बारे में चल रही बहस को सुनती हूं तो मुझे वैसा ही लगता है। छतों और पहाड़ी कैचमेंट से बारिश के संचयन और इसे भूमिगत जलाशयों, एक्वीफर, झीलों और तालाबों में रखने के महत्व से हम सालों से वाकिफ हैं। फिर हमने इस तकनीक को क्यों नहीं अपनाया? हम इस ज्ञान का उपयोग करने में क्यों असफल रहे हैं? यह सवाल हमें स्वयं से पूछना चाहिए।

जमीन पर दिखी अलग सी चीज 

मैं आपको बताती हूं कि मैंने वर्षा जल संचयन के बारे में कैसे सीखा। यह 1990 के दशक की बात है, जब सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरनमेंट के तत्कालीन निदेशक अनिल अग्रवाल अपनी नई नवेली, लाल रंग की मारुति-800 चलाया करते थे। हम बीकानेर में चारागाह भूमि का उत्थान देखने जा रहे थे। अचानक हमें जमीन पर कुछ अलग सा दिखा। अनिल ने कार रोक दी। वह जानना चाहते थे कि आखिर उनके सामने वह चीज क्या थी।

पानी की व्यवस्था कुंडी देख कर जताई हैरानी

यह एक उड़न तश्तरी या पक्की जमीन पर रखे एक उलटे प्याले के आकार में था। हम गाड़ी से उतरे, बस्ती के पास गए और पूछा, “यह क्या है?” जैसा कि भारत में अक्सर होता है, शहर के लोगों के ऐसे बेवकूफी भरे सवालों का बहुत धैर्य से जवाब मिलता है। “यह हमारी पानी की व्यवस्था है, हमारी कुंडी है।” हमारी समझ में कुछ नहीं आया। उन्होंने समझाया। “देखिए, हम जमीन को चूने से ढक देते हैं और उसे ऐसी ढाल देते हैं कि पानी बहकर बीच में जमा हो। फिर जब भी बारिश होती है, चाहे कितनी ही कम क्यों न हो, सारा पानी संचित होकर कुएं में चला जाता है। कुएं को प्रदूषण से बचाने के लिए उसे ढककर रखा जाता है।”

इस छोटी सी जानकारी ने बदली जिंदगी

इस छोटी सी जानकारी ने सही मायनों में हमारी जिंदगी बदल दी। अनिल की गणना के मुताबिक उस संरचना में बहुत संभावना थी। महज 100 मिलीमीटर (मिमी) बारिश में - जितनी औसतन एक रेगिस्तान में होती है, एक हेक्टेयर भूमि से दस लाख लीटर पानी संचित किया जा सकता है। यह कोई छोटी मात्रा नहीं है। 5 सदस्यों के एक परिवार को पीने और खाना पकाने के लिए एक दिन में 10-15 लीटर से अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होगी। यह एक वर्ष में 4,000-5,000 लीटर तक आता है। इसका मतलब है कि एक हेक्टेयर में 200-300 परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त पानी इकठ्ठा किया जा सकता है। बाद में, कुछ और अनुभवों ने वर्षा जल संचयन की क्षमता को लेकर मेरी समझ को आकार दिया और हमारे जीवन के अन्य पहलुओं से इसके संबंध को दर्शाया।

ज्यादा बारिश के बावजूद लिखा था संदेश पानी है कीमती  

हम चेरापूंजी में थे, जहां पूरे विश्व में सबसे अधिक बारिश होती है। कम से कम स्कूल में तो मैंने यही पढ़ा था। वहां एक छोटे से सरकारी गेस्टहाउस में मैंने एक बड़ा संदेश लिखा देखा-पानी कीमती है, कृपया इसे सावधानी से इस्तेमाल करें। आश्चर्यजनक! एक ऐसी जगह जहां 14,000 मिमी (एक ऊंची छतवाले स्टेडियम को भरने के लिए पर्याप्त) बारिश होती है, वहां भी पानी की कमी है! अनिल और मैं कुछ समय पहले ही जैसलमेर से लौटे थे। एक ऐसा शहर जिसने केवल 50-100 मिमी बारिश के बावजूद एक समृद्ध सभ्यता और पीले बलुआ पत्थरों का एक शानदार किला बनाया था। हमें जो जवाब मिला वह शहर के निर्माण के तरीके में छुपा था। चाहे छत हो या तालाब, हर जगह वर्षा जल संचयन की मुकम्मल व्यवस्था थी, जिससे एक जल-सुरक्षित भविष्य का निर्माण संभव हुआ।

बूंद-बूंद का मोल सिखाने में जुटे 

अनिल इस सीख से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने जीवन के अगले कुछ वर्ष भारतीयों को वर्षा की बूंद-बूंद का मोल सिखाने में लगा दिए। देश के हर क्षेत्र में वर्षा के संचयन, भंडारण और फिर उसका उपयोग करने का अपना अनूठा तरीका था। प्रत्येक प्रणाली प्रदेश विशेष की पारिस्थितिक ज़रूरतों के हिसाब से विकसित की गई थी। इसके बावजूद हर प्रणाली एक इंजीनियरिंग चमत्कार थी जो उस प्रदेश की वर्षा जल संचयन के हिसाब से बनी थी। फिर आखिर यह तकनीक लुप्त क्यों हो गई? सर्वप्रथम सरकार पानी की प्रदाता एवं आपूर्तिकर्ता बन गई। यह नियंत्रण पहले समुदायों या घरों के पास होता था। इसका मतलब यह था कि वर्षा जल संचयन अब प्राथमिकता नहीं रही। दूसरा, स्थानीय भूजल, जो वर्षा जल के माध्यम से रिचार्ज होता था, का इस्तेमाल बंद करके सतह के जल को प्राथमिकता दी गई। यह जल भी अक्सर दूर से नहरों के माध्यम से लाया जाता। यही कारण है कि वर्षा जल संचयन एक ऐसा विचार बनकर रह गया है जिसका समय अभी नहीं आया है।

वर्षा का जल संचन सरकार के द्वारा संभव नहीं 

वर्षा जल का संचय सरकार द्वारा संभव नहीं है, इसमें आम जनता की भागीदारी भी आवश्यक है। इसे हर घर, काॅलोनी, गांव एवं कैचमेंट में किए जाने की आवश्यकता है। ऐसा करने का प्रोत्साहन तभी मिलता है, जब हम अपनी जरूरतों के लिए भूजल पर निर्भर होते हैं। यदि शहरों और यहां तक कि गांवों में भी पाइप से पानी मिलता है तो आखिर कौन बारिश के जल का संचयन करेगा और क्यों?

कैचमेंट अतिक्रमण का शिकार

दूसरी समस्या यह है कि हम भूजल संचयन की कला और उसके पीछे के विज्ञान को पूरी तरह से समझ पाने में असफल साबित हुए हैं। इसलिए कैचमेंट (वह जमीन जहां बारिश का पानी गिरता) या तो अतिक्रमण का शिकार हैं या फिर भूमि-सुधार के नाम पर वितरित कर दिए जाते हैं। भूमिगत भंडारण के लिए बारिश को चैनलाइज करने वाले नाले या तो नष्ट हो चुके हैं या उन पर नया निर्माण किया जा चुका है। ऐसी हालत में वर्षा जल संचयन कैसे संभव होगा यह? हम नहीं कर सकते और हम नहीं करेंगे। यही कारण है कि सूखे और बाढ़ का चक्र जारी रहेगा और समस्या और भी भयावह हो जाएगी। तो आइए हम उस ज्ञान से सीखें, जिसकी हम अब तक अनदेखी करते आए हैं।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image