
मणिपुर में दस साल की मेनिनिंग्सिनलियू पामेई पढ़ाई के प्रति रुझान हैरान करने वाला है। जब माता-पिता काम पर जाते हैं तब अपनी बहन की देखरेख का जिम्मा भी पामेई का ही होता है और वह इसे बखूबी निभा रहीं हैं।
इंफाल, एएनआइ। मणिपुर के तामेंगलोंग (Tamenglong) में रहने वाली दस साल की मासूम बच्ची की पढ़ाई के प्रति लगन को देख विश्वजीत थोंगम हैरान रह गए। मणिपुर के बिजली और वन मंत्री विश्वजीत थोंगम ने पामेई की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें वह अपनी छोटी बहन को गोद में लिए पढ़ाई कर रही है। इसपर अनेकों यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। मेनिनिंग्सिनलियू पामेई (Meiningsinliu Pamei) अपनी बहन की देखरेख के साथ ही स्कूल की पढ़ाई भी कर रही है। पामेई के माता-पिता खेती करते हैं और उनके काम पर जाने के बाद छोटी बहन को गोद में लेकर वह अपनी पढ़ाई को पूरा करती है।
पामेई अपनी बहन को गोद में लेकर स्कूल जाती है। थोंगम छोटी बच्ची का पढ़ाई के प्रति समर्पण और प्रेमभाव देख प्रभावित हो गए। उन्होंने फोटो ट्वीट के साथ लिखा, 'शिक्षा के प्रति उसके समर्पण ने मुझे हैरान कर दिया। तामेंगलोंग, मणिपुर की मीनिंगसिनलियू पमेई नाम की यह 10 वर्षीय लड़की अपनी बहन का ध्यान रखने के साथ ही स्कूल भी जाती है, क्योंकि उसके माता-पिता खेती के लिए बाहर जाते हैं।'
पामेई की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसपर अनेक यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। इसमें से एक यूजर ने लिखा, 'तारीफ ! इस युवा सेनानी को नमन, जो जानती है कि शिक्षा उसके लिए कितनी जरूरी है।' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हजार शब्दों के लायक है यह इमेज।' बिस्वजीत थोंगम ने यह भी बताया है कि वे पामेई के परिवार के साथ संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने यह दावा किया है कि पामेई के ग्रेजुएट होने तक उसकी शिक्षा का ध्यान रखेंगे।