सब्जियों की कीमतों में इजाफे ने बिगाड़ा किचन का बजट, जानिये- कितने बढ़े दाम

 

Delhi Vegetables Price: सब्जियों की कीमतों में इजाफे ने बिगाड़ा किचन का बजट, जानिये- कितने बढ़े दाम

Delhi Vegetables Price जानकारों के मुताबिक अन्य राज्यों से आवक कम होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में सब्जी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तो भिंडी के दाम भी 100 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली,  संवाददाता। Delhi Vegetables Price: तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 5वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा नहीं किया है, जिससे लोगों हल्की राहत की सांस ली है। वहीं, सब्जियों और फलों की कीमतें अब भी लोगों को परेशान कर रही हैं। राजधानी दिल्ली की मंडियों में आवक में कमी के कारण सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। भिंडी, करेला सहित कई सब्जियों की कीमत खुदरा बाजार में प्रति किलो अस्सी रुपये तक पहुंच गई हैं। कहीं कहीं तो भिंडी प्रति किलो एक सौ रुपये किलो तक भी बिक रही हैं। मंडियों में आवक में गिरावट से थोक कीमत में इजाफा के चलते ही खुदरा बाजारों में इसकी कीमत तेज हो गई है। हालांकि, आलू प्याज कीमतें नियंत्रण में होने से लोग थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं।

आजादपुर मंडी कृषि उत्पाद विपणन कमेटी के सदस्य व कारोबारी अनिल मल्होत्रा कहते हैं कि कई राज्यों में फरवरी-मार्च में बेमौसम बारिश के कारण सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है तो दूसरी ओर इस बार दिल्ली समेत यमुना की तराई वाले राज्यों में किसानों ने घिया, तोरी, करेला, भिंडी जैसी सब्जियों की बुआई कम रकबे में की। ऐसे में पैदावार कम हो रही है, जिसके चलते मंडी में आवक में कमी आई है। यही कारण है कि मांग ज्यादा होने से थोक कीमत बढी हुई हैं। बारिश व कम बुआई के कारण इन दिनों मंडी में सब्जियों की आवक में 25 से 30 फीसद तक की कमी आ गई है।

कारोबारी राजीव कुमार बताते हैं कि आजादपुर मंडी में टमाटर की रोजाना औसतन 15 गाड़ियां पहुंच रही हैं, जबकि यहां खपत 30 गाड़ी की है। ऐसे में टमाटर भी थोक में अधिकतम 30 रुपये किलो तक बिक रहा है। अभी गुजरात, कनार्टक से इसकी आवक हो रही है हरियाणा से आवक शुरू होने पर ही इसकी कीमत में कमी आएगी। इसके बाद ही लोगों को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।