फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में तीन नामजद, एक गिरफ्तार

 

महिला की अश्लील तस्वीर उतारकर सोशल साइट में डालने का प्रतिकात्मक तस्वीर।

जामताड़ा के फतेहपुर की एक महिला ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि सिमलाडंगाल के तीन लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डाल दिया। जिस वजह से उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संवाद सहयोगी, फतेहपुर (जामताड़ा) । फतेहपुर थाना में फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने को लेकर एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना क्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय विवाहिता महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि सिमलाडंगाल पंचायत के खैरबनी गांव का श्रीकांत मंडल, चौकुंदा गांव का भुवेश मंडल और साहिबगंज जिले के राजमहल का रहने वाला बबलू साह ने अश्लील वीडियो बना कर फेसबुक पर पोस्ट किया है। महिला ने आवेदन में बताया है कि इन लोगों से कभी-कभी वीडियो कालिंग के जरिए बात होती थी। यह भी बताया गया है कि बबलू साह रिश्ते में महिला का जीजाजी है और वर्तमान में जामताड़ा अंचल के अधिकारी का ड्राइवर है।

थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि अश्लील वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर एक महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपित की पुलिस तलाश में जुटी है। अन्य दो आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।