आतंकियों ने पुलवामा में गैर स्थानीय चालक को गोली मारी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। चालक की पहचान सोनू शर्मा पुत्र बनारसी शर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
जम्मू। आतंकियों को कश्मीर में बह रही अमन की बयार रास नहीं आ रही है। यही वजह है कि अब आए दिन आतंकी सुरक्षाबलों और बाहरी राज्यों के लोगों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने पुलवामा में गैर स्थानीय चालक को गोली मारी। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। चालक की पहचान सोनू शर्मा पुत्र बनारसी शर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलवामा के यादर गांव में चालक सोनू शर्मा पर अचानक आतंकियों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में एक गोली सीधा सोनू शमा्र की दाहिनी जांघ में जा घुसी। उसे तुरंत सुरक्षाबल और स्थानीय नागरिक नजदीकी अस्पताल में ले गए हैं जहां उसकी उपचार जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।कश्मीर में गैर कश्मीरियों और गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाना कोई नई बात नहीं है। गत दिनों भी आतंकियों ने एक कश्मीरी हिंदू दवा विक्रेता को निशाना बनाया था। हालांकि इस हमले में कश्मीरी हिंदू बाल-बाल बच गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
यहां यह बता दें कि सीमा पार बैठे आतंकी आकाअ कश्मीर में इन दिनों चारों ओर बह रही अमन की बयार से खुश नहीं हैं। चूंकि इस बार रिकार्ड तोड़ संख्या में कश्मीर में देशभर से पर्यटक पहुंच रहे हैं और कश्मीर के सभी होटल अगले दो महीनों के लिए फुल हैं ऐसे में कश्मीर में गिनती के बचे हुए आतंकियों पर पर्यटकों और गैर स्थानीय लोगों को निशाना बनाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है।
हालांकि दो दिन पहले ही प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने साफ कर दिया है कि आतंकी आम लोगों को निशाना बनाना छोड़ दें वर्ना उनकी हालत पागल जानवरी जैसी कर दी जाएगी।