तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई को मिली 'वाइ' श्रेणी की सुरक्षा, खुफिया एजेंसियों ने जताया था खतरा

 

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई सुरक्षा बढ़ी। (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अन्नामलाई श्रेणी की सुरक्षा को खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद बढ़ाने का फैसला लिया है। अब उनके पास राज्य पुलिस द्वारा प्रदान किए गए सुरक्षा कवर के अलावा होगी और सीआरपीएफ का एक सुरक्षा कवर होगा।

चेन्नई, एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई को 'वाइ' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। यह राज्य पुलिस द्वारा प्रदान किए गए सुरक्षा कवर के अलावा होगी और सीआरपीएफ का एक सुरक्षा कवर होगा। इसके तहत राज्य पुलिस की सुरक्षा शाखा सीआइडी के सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी 24 घंटे उनकी सुरक्षा में पहरा देंगे।

जान को जताया गया खतरा

बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने पूर्व आइपीएस अधिकारी से नेता बने अन्नामलाई की जान को खतरा बताते हुए एक रिपोर्ट हाल में ही गृह मंत्रालय को भेजी थी। गौरतलब है कि पिछले महीने ही भाजपा के क्षेत्रीय मुख्यालय कमलायम में कई पेट्रोल बम फैंके गए थे और उनमें से एक जलता हुआ भी था जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इन सब को देखते हुए ही गृह मंत्रालय ने अन्नामलाई को वाइ श्रेणी सुरक्षा देने का कदम उठाया है।

सिंघम के नाम से जाने जाते हैं अन्नामलाई

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई राजनीति में आने से पहले एक आइपीएस अधिकारी थे। उन्होंने 2013 में कर्नाटक के उडुपी जिले के करकला से एएसपी के तौर पर पुलिस अधिकारी का कार्यभार संभाला था और उडुपी से ही 2015 में एसपी बने थे। इसके बाद अक्टूबर, 2018 में उनकी तैनाती बेंगलुरु दक्षिण के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर हुई थी। गौरतलब है कि अन्नामलाई इन सभी पदों पर रहते हुए अपनी सख्ती के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने अपने इस कार्यकाल में ड्रग्स इस्तेमाल के विरुद्ध छात्रों में एक अभियान छेड़ा था और हेलमेट पहनने को बढ़ावा देने, ट्रैफिक नियमों के साथ महिला सुरक्षा पर सख्ती से काम करने सहित इन सब कार्यों के चलते उन्हें सिंघम का नाम मिला था।