राजा वडिंग के अध्‍यक्ष बनते ही पंजाब कांग्रेस में बड़ी तैयारी, सुनील जाखड़ के खिलाफ नोटिस जारी

 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ और पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग । (फाइल फोटो)

अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के पंंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष बनते ही पार्टी में बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ की मुश्किलें बढ़ गई है। कांग्रेस ने उनकाे कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

चंडीगढ़। अमरिंंदर सिंह राजा वड़िंग के पंंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद बनाए जाने के साथ ही पार्टी में बड़ी कार्रवाई की सुगबुगाहट है। बताया जाता है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उसको कारण बताओ को नोटिस जारी किया गया है।    

राजा वडिंग ने नई दिल्‍ली में कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उनके साथ ही पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान भारत भूषण आशु, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, उपनेता डा. राजकुमार चब्बेवाल और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी थे।  

jagran

राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रताप सिंह बाजवा, भारत भूषण आशु, डा. राजकुमार चब्‍बेवाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी। 

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई के संकेत हैं। बताया जाता है कि पार्टी की अनुशासन समिति ने सुनील जाखड़ पर बड़ी कार्रवाई कर सकती ह‍ै। दिल्‍ली में कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में  केवी थॉमस और सुनील जाखड़ के खिलाफ आई शिकायत पर समिति चर्चा करेगी। बताया जा रहा था कि इस बैठक में दोनों नेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है। 

 बता दें कि सुनील जाखड़ पिछले दिनों लगातार बयान जारी कर सवाल उठाते रहे हैं। उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पार्टी नेतृत्‍व पर भी सवाल उठाए। जाखड़ के पिछले दिनों पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के बारे में दिए गए बयान पर विवाद पैदा हो गया था और जाखड़ को इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी।  

सोमवार को सुनील जाखड़ को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। जाखड़ ने चुनाव के दौरान बयान दिया था कि हिंदू होने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। उन्होंने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पर भी हमला किया था। विधान सभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर जाखड़ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी।सोनिया गांधी ने यह मामला वरिष्ठ नेता एके एंटोनी की अध्यक्षता में बनी अनुशानात्मक कमेटी को भेज दिया था। कमेटी की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें सुनील जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जाखड़ को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। बता दें कि चुनाव के दौरान ही जाखड़ ने घोषणा कर दी थी कि वह सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे।


Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
शादी के एक माह के अंदर कराई पति की हत्या, वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि पर्दाफाश में लगे 8 साल; 10वें वर्ष में हुई गिरफ्तारी
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
लाइव इंटरेक्शन में राशन से लेकर टास्क तक के बारे में जनता करेगी तय!
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image