एक सप्ताह और इंतजार फिर आएगी स्थानीय सब्जियों की बहार घटेंगे दाम। रविवार को नींबू के थोक में दाम 120 रुपये प्रति किलोग्राम थे तो फुटकर बाजार में विक्रेता 220 से 250 रुपये तक कुछ भी वसूल रहे हैं।
आगरा, संवाददाता। स्थानीय सब्जियों की भरपूर आवक नहीं होने और हरी सब्जियों के लिए राजस्थान पर निर्भर होने के कारण हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं चैन्नई में नींबू की फसल खराब हो जाने के कारण नींबू के दामों में भी थोक में इजाफा हुआ है, तो फुटकर विक्रेता तो जमकर मनमानी कर रहे हैं। स्थानीय फसल आ जाने के कारण आलू के दाम नियंत्रित बने हुए हैं। वहीं स्थानीय हरी सब्जियों की भरपूर आवक सप्ताहभर बाद हो जाएगी, जिसके बाद दामों पर लगाम लगेगी।
सिकंदरा थोक मंडी में थोक में रविवार को नींबू के थोक में दाम 120 रुपये प्रति किलोग्राम थे, तो फुटकर बाजार में विक्रेता 220 से 250 रुपये तक कुछ भी वसूल रहे हैं। सिविल लाइन, कमला नगर, लायर्स कालोनी में नींबू 250 रुपये और इससे भी अधिक मूल्य लिए जा रहे हैं, जबकि विजय नगर, नगला पदी, आवास विकास में ये 240 रुपये प्रति किलोग्राम है। मऊ रोड, खंदारी, बापू नगर में नींबू 220 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। तुरई, शिमला मिर्च, करेला, टिंडा, कटहल आदि के दामों में भी जबरदस्त उछाल है।
गर्मियों की शुरुआत में दामों में अंतर आ जाता है। स्थानीय सब्जी की आवक नहीं हो पाती है, जिस कारण बाहर की सब्जी पर निर्भर रहना पड़ता है। सप्ताहभर बार स्थानीय सब्जी की भरपूर आवक होने लगेगी।
संजीव यादव, थोक विक्रेता, सिकंदरा मंडी
थोक में सब्जी महंगी है। फुटकर में बेचने पर कुछ सब्जी खराब निकल जाती है। वहीं लोग छांटकर लेना चाहते हैं, जिससे दांग वाली सब्जियां बच जाती है। वहीं पूरे दिन की मेहनत और भाड़ा खर्च के कारण दाम बढ़ा देते हैं।
सुग्रीव, फुटकर विक्रेता, खंदारी
नींबू, तुरई, टिंडा, कटहल मौसम की हर सब्जी के दाम महंगे हैं। तीखी गर्मी में नींबू पानी पीना भी मुश्किल हो रहा है।
अंजू शर्मा, खंदारी
विक्रेता रोज नई भाव बता देते हैं। कह देते हैं बाजार में और महंगी है। सब्जियों के फुटकर दाम आसमान छू रहे हैं।
मीनाक्षी अग्रवाल, सूर्य नगर
सब्जी, फुटकर मूल्य, थोक मूल्य
तुरई,60 रुपये, 15 रुपये
नींबू, 250 रुपये, 120 रुपये
लौकी, 30 रुपये, 12 रुपये
भिंडी, 40 रुपये, 12 रुपये
ककड़ी, 80 रुपये, 30 रुपये
टिंडा,80 रुपये, 18 रुपये
शिमला मिर्च, 100 रुपये, 45 रुपये
कटहल, 80 रुपये, 30 रुपये
करेला,80 रुपये, 26 रुपये
ब्रोकली, 110 रुपये, 35 रुपये
प्याज, 20 रुपये, 8 रुपये
फूल गोभी, 40 रुपये, 10रुपये
टमाटर, 30 रुपये, 8 रुपये
आलू, 10 रुपये, 6 रुपये
मिर्च, 50 रुपये, 18 रुपये
पुदीना, 60 रुपये, 15 रुपये
लहसुन, 180 रुपये, 60 रुपये
अदरक, 100 रुपये, 35 रुपये
नोट- सभी मूल्य रुपये प्रति किलोग्राम है।