हरियाणा में सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला, आप का नहीं जनाधार: दीपेंद्र

 

कांग्रेस नेता अरुण खत्री के निवास पर पहुंचे दीपेंद्र बोले, भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल

भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है। खाद्य पदार्थों से लेकर घरेलू रसोई गैस डीजल-पेट्रोल के दाम आए दिन बढ़ाकर बीजेपी सरकार लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। जनता बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है।

 संवाददाता, बहादुरगढ़ : सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है। खाद्य पदार्थों से लेकर घरेलू रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम आए दिन बढ़ाकर बीजेपी सरकार लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। आज देश व हरियाणा प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अरुण खत्री जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से मुख्यमंत्री बनकर हरियाणा को सभी क्षेत्र में नंबर वन बनाने का काम करेंगे।वीरवार को लाइनपार में कांग्रेस नेता अरुण खत्री के निवास पर स्वागत समारोह के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में काेई जनाधार नहीं है। आगामी चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस व भाजपा के बीच ही मुकाबला है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलता है। उधर, लाइनपार निवास पर पहुंचे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कांग्रेस नेता अरुण खत्री तथा भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस नेता अरुण खत्री द्वारा पार्टी की नीतियों के किए जा रहे प्रचार-प्रसार व जनहित के कार्यों की जमकर सराहना की। सांसद ने कहा कि अरुण खत्री द्वारा टीम दीपेंद्र के रूप में कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों को भी प्रेरणादायक बताया। अरुण खत्री ने सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर पार्टी व संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर विधायक राजेंद्र सिंह जून, राजेश जून, उमेद सिंह खत्री, रमेश खत्री, सुमन, दहिया, महिपाल गुलिया, सहदेव दहिया, पप्पू दलाल, जगदीश कौशिक, सिकंदर, अमरदीप भूरा, ओमप्रकाश सैन, सुमित नागपाल, राजेंद्र लोहचब, विक्रम छिल्लर दिपांशु खत्री आदि मौजूद थे।