दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। आतंकी जिस जगह पर छिपे हैं उसे सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है। आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी है।
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। आतंकी जिस जगह पर छिपे हैं, उसे सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है। आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर फायरिंग शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला के खुरबतपोरा इलाके में एक जगह पर आतंकी छिपे हैं। सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान आतंकियों के खिलाफ छेड़ा है। फिलहाल दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
यहां यह बता दें कि दो दिन पहले भी कुलगाम के डीएच पोरा इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया था जबकि उसी दिन अनंतनाग में हुई एक अलग मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर निसार को कुछ ही पलों में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।