सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले के लिए हुआ तारीख का एलान

 

सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले 11 अप्रैल से करे आवेदन

शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सरकार के सभी सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशालय द्वारा परिपत्र के आधार पर दाखिले के लिए अभिभावकों को आवेदन फार्म संबंधित सर्वोदय विद्यालयों से मिलेगा।

नई दिल्ली,  संवाददाता। राजधानी के सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर दिल्ली सरकार के सभी सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।

निदेशालय द्वारा परिपत्र के आधार पर दाखिले के लिए अभिभावकों को आवेदन फार्म संबंधित सर्वोदय विद्यालयों से मिलेगा। जिसे 25 अप्रैल तक भरकर उसी स्कूल में ड्राप बाक्स में जमा करना होगा।

आवेदन करने वालों की सूची 28 अप्रैल को होगी जारी

वहीं, आवेदन करने वाले सभी छात्रों की सूची 28 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस सूची में उन छात्रों का नाम भी होगा, जिनके आवेदन फार्म में किसी प्रकार की कमी या त्रुटि होगी। अभिभावक इसे स्कूल पहुंचकर 29 और 30 अप्रैल को हटवा सकते हैं। वहीं, आवेदन करने वाले सभी छात्रों के चयन के लिए दो मई को स्कूलों में ड्रा आयोजित किया जाएगा। चार मई को चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। वहीं, चयनित छात्रों की दाखिला प्रक्रिया पांच मई से 13 मई तक चलेगी। अगर इसके बाद भी स्कूलों में सीट खाली रह जाती है तो फिर प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों से ये सीटें 17 से 19 मई के बीच भरी जाएंगी।

अभिभावकों की सहायता के लिए स्कूलों में स्थापित होंगे हेल्प डेस्क

निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि अभिभावकों की आवेदन फार्म से संबंधित सहायता को लेकर स्कूलों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। हेल्प डेस्क में स्कूल के शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। अगर अभिभावकों को लगे तो वो हेल्प डेस्क के सदस्यों से फार्म भरने को लेकर सहायता ले सकते हैं।

दिव्यांग छात्रों को मिलेगी उम्र सीमा में छूट

निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि दाखिले में अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा में 30 दिन की छूट भी दी जाएगी।

ये छूट प्रधानाचार्य के स्तर पर दी जाएगी। अभिभावकों को इसके लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों से संपर्क करना होगा।

जरूरी दस्तावेज-

  • - जन्म प्रमाण पत्र
  • - फोटो
  • - निवास प्रमाण पत्र
  • - दिव्यांग श्रेणी के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र

दाखिले के लिए उम्र (31 मार्च 2022 तक)-

  • नर्सरी- तीन से चार साल
  • केजी- चार से पांच साल
  • पहली- पांच से छह साल