
अमेरिका की रहने वाली स्टीवेट और लवप्रीत सिंह के बीच एक साल पहले फेसबुक पर दाेस्ती हुई थी। सबसे दिलचस्प बात थी कि दोनों एक-दूसरे की भाषा को समझते नहीं थे लेकिन भावनाएं एक-दूसरे से जुड़ गई थी। दोनों को कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला।
संवाद सहयोगी, कपूरथला। दो प्रेमियों को सात समंदर की
दूरी भी मिलने से नहीं रोक पाती है। न ही कोई भाषा दिलों के बीच की दीवार
बन पाती है। कुछ ऐसा ही कर डाला है अमेरिकी लड़की स्टीवेट ने। फेसबुक पर
प्यार होने के बाद स्टीवेट ने कपूरथला के फत्तूढींगा के युवक लवप्रीत सिंह
के साथ शादी करने की ठानी। वह तमाम कठिनाइयां सहते हुए पिछले दिनों उसके घर
पहुंच गई। स्टीवेट के आने के बाद घरवालों ने दोनों की शादी गुरुद्वरा
में सिख रीति रिवाज के साथ खुशी-खुशी करवा दी है। स्टीवेट और लवप्रीत
की दोस्ती फेसबुक से शुरू हुई थी पर उन्हें नहीं पता था कि जिंदगी इस तरह
परवान चढेगी।
टूटी भाषा की दीवार, गूगल ट्रांसलेट के जरिये करते थे बात
अमेरिका की रहने वाली स्टीवेट और लवप्रीत सिंह के बीच एक साल पहले
फेसबुक पर दाेस्ती हुई थी। सबसे दिलचस्प बात थी कि दोनों एक-दूसरे की भाषा
को समझते नहीं थे, लेकिन भावनाएं एक-दूसरे से जुड़ी होने के कारण वह लगातार
बातीचत करते रहते थे। दोनों आपस में बातचीत करने के लिए गूगल ट्रांसलेट की
मदद लेते थे। बातों-बातों में स्टीवर्ट और लवप्रीत एक-दूसरे को समझने लगे
और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। आज लवप्रीत और स्टीवेट की शादी से उसके घरवाले
भी बहुत खुश हैं।
लवप्रीत ने बताया कि उसने ऐसे ही एक दिन स्टीवेट को फेसबुक पर फ्रेंड
रिक्वेस्ट भेज दी थी। पहले तो उसने इग्नोर कर दिया। हालांकि बाद में
रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे शुरू हुई बातचीत प्यार
में बदल गई। उधर, लवप्रीत सिंह ने कहा कि भाषा की थोड़ी समस्या जरूर है
लेकिन वह एक-दूसरे की भावनाएं अच्छी तरह समझते हैं। जल्द ही भाषा की दीवार
भी पूरी तरह टूट जाएगी। वहीं, इस शादी से लवप्रीत के घरवाले बहुत खुश हैं।