मौसमी घटनाओं से निपटने के लिए अब दिल्ली का होगा अपना 'पुख्ता' क्लाइमेट एक्शन प्लान, जानिए अन्य डिटेल

 

क्लाइमेट एक्शन प्लान का 30 अप्रैल तक फाइनल ड्राफ्ट केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजेगी दिल्ली सरकार।

अगली सदी में ग्लोबल तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि हो जाएगी। मौजूदा ग्लोबल तापमान में बढ़ोतरी 1.1 डिग्री की है। ग्लोबल तापमान में 0.4 डिग्री का इजाफा होते ही लू अधिक दिनों तक गर्मी सर्दियों का मौसम छोटा होना जैसी स्थितियां बढ़ती जाएंगी।

नई दिल्लीAnuradha Aggarwal । जलवायु परिवर्तन एवं चरम मौसमी घटनाओं से निपटने के लिए अब दिल्ली का अपना 'पुख्ता' क्लाइमेट एक्शन प्लान होगा। अगले 10 वर्ष के लिए यह प्लान लगभग तैयार हो चुका है। 30 अप्रैल तक इसका फाइनल ड्राफ्ट मंजूरी के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। इसके बाद एक से डेढ़ माह में यह जारी और लागू हो जाएगा। यह प्लान अत्यधिक गर्मी, सर्दी और बारिश के प्रकोप से दिल्ली वासियों को बचाने के लिए हर विभाग की भूमिका और उसकी जिम्मेदारी तय करेगा।

बाढ़, भूकंप, सूखा, अत्यधिक बारिश, वायु प्रदूषण, बादल फटना, ग्लेशियर पिघलना इत्यादि आपदाएं अक्सर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही हैं। इनसे बचाव के लिए आपदा प्रबंधन के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं को लेकर कुछ नीतिगत परिवर्तन भी जरूरी हो गए हैं। इसे ध्यान में रख कर दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने एक प्लान बनाया है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय भी इसके लिए 20 लाख रुपये का फंड दे रहा है। पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जर्मनी की एक विशेषज्ञ टीम के सहयोग से पिछले एक दशक के दौरान की दिल्ली में चरम मौसमी घटनाओं का आकलन किया गया।

दिल्ली सरकार में विशेष पर्यावरण सचिव डा. के. एस. जयचंद्रन ने बताया कि क्लाइमेट एक्शन प्लान चरम मौसमी घटनाओं के प्रभाव को ध्यान में रख कर इनका असर कम करने और उसके अनुरूप खुद को ढालने की प्रवृत्ति (मिटिगेशन और एडोप्टेशन) के आधार पर बना है। मसलन, गर्मियों और सर्दियों में कितने तापमान पर कौन कौन से विभाग उठाएंगे क्या क्या कदम और जनता के लिए जारी की जाएगी क्या एडवाइजरी।

2010 में भी बना था एक प्लान

दिल्ली का एक क्लाइमेट एक्शन प्लान 2010 में भी बना था, लेकिन वह कभी फाइलों से ही बाहर नहीं आया। उसकी अवधि भी 2020 में खत्म हो गई। ऐसे में नया प्लान दिल्ली का दूसरा क्लाइमेट एक्शन प्लान होगा और पहले से कहीं ज्यादा व्यावहारिक व कारगर होगा।

इन पांच क्षेत्रों पर होगा सर्वाधिक फोकस

- परिवहन सेवाएं एवं वायु प्रदूषण

- एनर्जी एवं ग्रीन बिल्डिंग

- अर्बन प्लानिंग, ग्रीन कवर, बायोडायवर्सिटी

- कचरा प्रबंधन

- जल प्रबंधन

आइपीसीसी की रिपोर्ट ने भी चेताया

इंटर गवर्नमेंटल पैनल आन क्लाइमेट चेंज (आइपीसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार अगली सदी में ग्लोबल तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि हो जाएगी। मौजूदा ग्लोबल तापमान में बढ़ोतरी 1.1 डिग्री की है। यह 1850-1900 से काफी अधिक है। ऐसे में ग्लोबल तापमान में 0.4 डिग्री का इजाफा होते ही लू, अधिक दिनों तक गर्मी, सर्दियों का मौसम छोटा होना जैसी स्थितियां बढ़ती जाएंगी।

डेढ़ दशक के दौरान दिल्ली की मौसमी चाल

स्टेट एक्शन प्लान आन क्लाइमेट चेंज नोट के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिसंबर 2006 में राजधानी का न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री तक पहुंचा था। यह 1935 से अब तक का सबसे कम है। जून 2007 में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री तक पहुंचा था। यह अब तक का सर्वाधिक है। 2044 तक दिल्ली का सालाना न्यूनतम तापमान पांच प्रतिशत तक बढ़ सकता है। 1944 अब तक सबसे गर्म और 1935 सबसे ठंडा वर्ष रहा है। 2021 में सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
शादी के एक माह के अंदर कराई पति की हत्या, वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि पर्दाफाश में लगे 8 साल; 10वें वर्ष में हुई गिरफ्तारी
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
लाइव इंटरेक्शन में राशन से लेकर टास्क तक के बारे में जनता करेगी तय!
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image