दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सभी एनसीआर राज्यों को मिलकर काम करना होगा। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बाहरी क्षेत्रों से ज्यादा पनप रही है।
नई दिल्ली, एएनआइ। राजधानी दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली सरकार की ओर से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि जितनी रिपोर्ट आ रही हैं वो ये कह रही हैं कि दिल्ली के अंदर जो प्रदूषण है उसमें दिल्ली के अंदर प्रदूषण पैदा करने के सोर्स का योगदान लगभग 31% है। जब तक एनसीआर के इलाकों में भी एक्शन प्लान नहीं बनाया जाता तब तक प्रदूषण कम नहीं हो सकता है। दिल्ली से सटे इलाकों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्लान बनाया जाना चाहिए।
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित नगर निगमों पर 450 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। आप की ओर से नगर निगमों के प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि गाजीपुर के एक बड़े बूचड़खाने पर पहले से कई आरोप थे। इसके बावजूद उसके आग्रह पर भाजपा ने पशुओं के दाम बढ़ाए। हैरानी की बात यह है कि भाजपा ने स्टै¨डग कमेटी और हाउस में चर्चा किए बिना ही रेट बढ़ा दिए। ऐसा करके भाजपा ने नगर निगम के विशेषाधिकार का हनन किया है।
बृहस्पतिवार को एक डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान पाठक ने कहा कि प्रविधान है कि दाम बढ़ाने के लिए पहले नगर निगम की स्टैं¨डग कमेटी में चर्चा करनी पड़ती है। स्टैं¨डग कमेटी की ओर से इसे पास कर देने के बाद सदन में इस पर चर्चा होती है। लेकिन, भाजपा नेताओं ने चर्चा किए बिना ही प्रस्ताव को पास कर दिया। इससे कंपनी को फायदा होगा और बोझ दिल्लीवासियों पर पड़ेगा।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि नगर निगमों पर झूठे आरोप लगाना आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की आदत बन गई है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पशु काटने का शुल्क बढ़ाने को आप नेता दुर्गेश पाठक भ्रष्टाचार कह रहे हैं। शुल्क बढ़ाने से निश्चित रूप से निगम का राजस्व बढ़ेगा। इसमें भ्रष्टाचार कैसे हुआ?