हाल ही में दुबई से लौट कर आए पूर्व मंत्री बाबू सिंह और अब पुलिस कर रही सरगर्मी से जगह-जगह तलाश

 

हवाला राशि के मामले में फरार चल रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री बाबू सिंह।

जम्मू पुलिस को यह भी पता चला है कि हाल ही में बाबू सिंह ने दुबई का दौरा किया था। इस बात से इन्कार नहीं किया जा रहा कि बाबू सिंह दुबई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के अधिकारियों से भेंट कर लौटा है।

जम्मू,संवाददाता : हवाला राशि के मामले में फरार चल रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री बाबू सिंह की तलाश में पुलिस लगातार जम्मू और कठुआ में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बाबू सिंह के करीबियों पर पूरी नजर रखी हुई है। वहीं, जम्मू पुलिस को यह भी पता चला है कि हाल ही में बाबू सिंह ने दुबई का दौरा किया था। इस बात से इन्कार नहीं किया जा रहा कि बाबू सिंह दुबई में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के अधिकारियों से भेंट कर लौटा है। वहीं से जम्मू में विध्वंसकारी और अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनी होगी। इस काम को अंजाम देने के लिए हवाला राशि जम्मू में लाई जा रही होगी।

वहीं, अब तक की जांच में यह भी पता चला कि श्रीनगर से हवाला राशि लेकर आए मोहम्मद शरीफ को पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिद्दीन के हैंडलर से लगातार मोबाइल फोन पर हिदायतें दी जा रही थी। मोहम्मद शरीफ के मोबाइल फोन से कई व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं, जिसमें पाकिस्तान व दुबई के फोन भी शामिल हैं। पुलिस ने उस हैंडलर की भी पहचान कर ली, जिसने मोहम्मद शरीफ को जम्मू में हवाला राशि पूर्व मंत्री बाबू सिंह को सौंपने के लिए दी थी। हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ होने के दौरान पूर्व मंत्री बाबू सिंह के फरार होने में इस नेटवर्क में उसके सक्रिय रूप से शामिल होने की बात सामने आ रही है।

ग्लोबल पार्टी के बैंक खातों को खंगाल रही पुलिस

हवाला राशि मामले की जांच कर रही जम्मू पुलिस पूर्व मंत्री बाबू सिंह द्वारा बनाई गई पार्टी नेचर मैनकाइंड फ्रेंडली ग्लोबल पार्टी के बैंक खातों के अलावा बाबू सिंह के निजी बैंक खाते को भी खंगाल रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या इससे पूर्व भी बाबू सिंह को कही हवाला राशि तो नहीं आई थी। उसके बैंक खातों में रुपये कहां से आए, उसके स्रोत के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस अब तक बाबू सिंह की पार्टी के छह करीबी लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि उसकी पार्टी के भी सदस्य को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है।

ज्ञात रहे कि शुक्रवार को जम्मू पुलिस ने गांधी नगर थाना अंतर्गत वेयर हाउस में करीब 69 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ कश्मीर के रहने वाले व्यक्ति को पकड़ा था। पुलिस ने उसे उस समय पकड़ा था, जब वह पूर्व मंत्री बाबू सिंह को हवाला राशि देने के लिए आ रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान बाबू सिंह फरार हो गया था।