इस बार रमजान पर दिल्ली में फल फूल रहा टोपियों का कारोबार, जानिए किस बाजार में कितनी कीमत की मिल रही टोपियां

 

जामा मस्जिद, मोरी गेट, तुर्कमान गेट में सजा टोपियों का बाजार, पाकिस्तान, बांग्लादेश व सऊदी अरब से आती हैं टोपियां।

बाजार में पगड़ी टोपी 70 रुपये से शुरू है तुर्की टोपी 150 रुपये बांगलादेशी अलराजा टोपी 300 रुपये मिर्जा गालिब 100 से 150 रुपये से शुरू है बरकाती व बोरा टोपी 600 रुपये से शुरू है कश्मीरी टोपी तीन हजार से चार हजार रुपये में बिक रही है।

नई दिल्ली surender Aggarwal। माह-ए-रमजान चल रहे हैं। बाजारों में कपड़ों से लेकर धार्मिक टोपियों की दुकानें सजी हुई हैं। जामा मस्जिद के आस-पास के बाजार पूरे शबाब में हैं। दो वर्षों बाद टोपियों की दुकानों में खरीदारों की काफी संख्या देखने को मिल रही है। इस अवसर पर अस्थायी दुकानें भी सजी हुई है। बाजारों में इन दिनों विभिन्न देशों की तरह-तरह की टोपी मौजूद हैं। बाजारों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, साऊदी अरब की टोपियों ने भी धूम मचा रही है, लेकिन पाकिस्तानी कराकुल टोपी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। जिसमें मिर्जा गालिब व अफगानी टोपी पकोल को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कोरोनाा के दो वर्षों बाद दुकानों में रौनक लौटती नजर आ रही है। खरीदारों की भीड़ देख दुकानों के चेहरे भी खिले हुए हैं। जिससे उन्हें इस वर्ष अच्छी खरीदारी होने की उम्मीद है। दुकानदारों का कहना है कि रमजान के मद्देनजर टोपियों की खरीदारी बढ़ गई है। दुकानदारों ने बताया कि सबसे अधिक टोपियां बग्लादेश, सऊदी अरब, दुबई, अफगानिस्तान से आती हैं। लेकिन अफगानिस्तान के बदले माहौल ने वहां की टोपियों पर असर डाला है जिससे उनकी कीतमों में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है।

दुकानदारों ने बताया कि बंग्लादेश के बाद भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की की टोपी बिक रही है। जामा मस्जिद के पास मटिला महल, उर्दू बाजार में दुकानदार वसीम अख्तर कहते है कि बरकाती, हक्कानी, चांद-तारा, अलिफ, फारूक, आजम, सना, सीरिया, पाकीजा, जीनत, उमर, सुन्नत, बेत टोपी, तुर्की, फ्लावर फोम व मोती वाली समेत 200 तरह की टोपी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की कराकुल टोपी दुनिया के कई बड़े नेता पहनते हैं और इसकी खास बात यह है कि यह टोपी पूरी तरह से हाथ से बनी होती है।

वहीं, मटिया महल बाजार में 35 वर्षों से टोपी की दुकान लगा रहे हैदर ने बताया कि इस बार पीछे से टोपी कम आ रही हैं। जिससे इनके दामों में थोड़ा इजाफा हुआ है। अफगानी टोपी की कीमत में ज्यादा असर देखने को मिला है। वह कहते हैं कि इस बार बाजार में कई प्रकार की टोपियां मौजूद हैं, लेकिन सबसे ज्यादा मांग मिर्जा गालिब और अफानी पकोल टोपी की मांग इस बार ज्यादा है। इसके अलावा लोग अपनी पसंद से रेशमी, सूती और प्लास्टिक की टोपियां खरीद रहे हैं। वह कहते हैं जूट और बांस की भी टोपियां खरीदी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद बाजार में खरीदारी अचानक से बढ़ गई है। जिससे जहां पहले रमजान में एक से डेढ़ लाख का कारोबार हो जाता था, लेकिन खरीदारों को देखते हुए दो से ढ़ाई लाख का कारोबार होने की उम्मीद है।

70 से चार हजार रुपये तक की टोपी बिक रही है बाजारों में

70 से चार हजार रुपये से अधिक की टोपी बिक रही है। हालांकि, लोग अपनी जेब के अनुसार इन्हें खरीद रहे हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए लोग सूती की छाली व डिजाइनदार टोपी की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि जब से अफगानिस्तान का माहौल बदला है तब से पहले के मुताबिक कम वहां से टोपियों का कम आयात हुआ है, जिस कारण दाम भी बढ़ गए हैं।

बाजार में पगड़ी टोपी 70 रुपये से शुरू है, तुर्की टोपी 150 रुपये, बांगलादेशी अलराजा टोपी 300 रुपये, मिर्जा गालिब 100 से 150 रुपये से शुरू है, बरकाती व बोरा टोपी 600 रुपये से शुरू है, कश्मीरी टोपी तीन हजार से चार हजार रुपये में बिक रही है। वहीं, धार्मिक टोपी बाजारों के साथ-साथ आनलाइन भी खरीदी जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि टोपी जितनी मरहीम-मखमली व हाथों से बनी होगी उसके दाम इससे तय होती है।

Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
शादी के एक माह के अंदर कराई पति की हत्या, वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि पर्दाफाश में लगे 8 साल; 10वें वर्ष में हुई गिरफ्तारी
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
लाइव इंटरेक्शन में राशन से लेकर टास्क तक के बारे में जनता करेगी तय!
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image