
Delhi Nursery Admission 2022 शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। अभिभावकों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किया जा चुका है।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से सरकारी स्कूलों में नर्सरी के साथ-साथ केजी और पहली कक्षा में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन सभी कक्षाओं में दाखिले प्रक्रिया आगामी 25 अप्रैल तक चलेगी और इच्छुक अभिभावकों को आफलाइन आवदेन करना होगा। 28 अप्रैल को आवेदन करने वाले बच्चों की सूची उनके फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी। वहीं, सरकारी स्कूलों से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता मिलेगी, इसके अभिभावक विशेष ध्यान रखें।
बता दें कि शहर के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय पिछले सप्ताह ही छठीं से लेकर नौवीं तक नान प्लान दाखिले को लेकर दिशानिर्देश जारी कर चुका है। इसके तहत यानी दाखिल प्रक्रिया के तहत अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा, शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा है। दाखिले को लेकर सरकारी स्कूलों में हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। अभिभावकों की मदद के लिए 1800116888 और 10580 नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर जानकारी हासिल की जा सकती है।
दाखिल के लिए फार्म लेना होगा स्कूल से
दाखिले के लिए इच्छुक अभिभावकों को अपने क्षेत्र में स्थित सर्वोदय स्कूलों से दाखिला फार्म लेना होगा और अगर आप चाहें तो शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से भी फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद सोमवार से शनिवार तक सुबह की पाली में 8:30 बजे से 11.00 बजे तक और इसके बाद शाम की पाली के स्कूलों में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक फार्म लेकर जमा कराया जा सकता है।
उम्र को लेकर रखना होगा ध्यान
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2022 तक तीन वर्ष होनी चाहिए, वहीं केजी में दाखिले के लिए चार वर्ष हो। इसके अलावा, पहली कक्षा में दाखिले के लिए पांच वर्ष पूरी होनी चाहिए।
यह भी जानें
- सुबह की पाली में ड्रा से चयनित बच्चों की सूची 4 मई को सुबह 11 बजे जारी होगी।
- शाम की पाली के लिए चयनित बच्चों की सूची 4 मई को ही दोपहर 3 बजे जारी होगी, जो स्कूलों के सूचना बोर्ड पर होगी।
- इसके बाद 5 मई से 13 मई तक चयनित बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।
- सरकारी स्कूलों में सीटें खाली रहने की स्थिति में 17 मई से 19 मई तक प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वालों के दाखिले होंगे।
- आरक्षित वर्ग की सीटें नहीं भर पाती तो इन सीटों पर अनारक्षित वर्ग के बच्चों को दाखिला मिल सकेगा।