हापुड़ और गाजियाबाद दोनों जिलों में चुनाव शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए बूथों पर पुलिसबलों की तैनात कर दी गई है। हापुड़ में सात बूथों पर विधायक चेयरमैन सहित 863 माननीय अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
गाजियाबाद/ हापुड़। जिले में नौ अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां निर्वाचन कार्यालय से रवाना हुईं। सभी मतदान कार्मिकों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे। वहीं जिले को चार जोन और सात सेक्टरों में विभाजित किया है। जहां जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।जनपद में एमएलसी का चुनाव नौ अप्रैल को होना है। मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक संपन्न कराया जाएगा। 12 अप्रैल को मतगणना मेरठ में कराई जाएगी। मतदान को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निर्विध्न रूप से संपन्न कराने के लिए जनपद को चार जोन और सात सेक्टरों में विभाजित कर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। मतदान पार्टियों में सहायक अभियंता/नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी को पीठासीन अधिकारी, अवर अभियंता स्तर के अधिकारी को प्रथम मतदान अधिकारी तथा प्रधान सहायक/वरिष्ठ सहायक स्तर के अधिकारी को द्वितीय मतदान अधिकारी नियुक्त किया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान पार्टी में केंद्र सरकार के एक कर्मचारी की नियुक्ति तृतीय मतदान अधिकारी के रूप में की गई है। जनपद के सभी सात मतदान स्थलों पर एक-एक माइक्रो आब्जर्बर तैनात किए हैं। वहीं शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां निर्वाचन कार्यालय पर एकत्र हुईं। जहां से सभी को चुनाव सामग्री देकर वाहनों में बैठाकर बूथों के लिए रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
हापुड़ में 863 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
नौ अप्रैल को होने वाले मतदान में जिले में 863 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिनमें तीन विधायक, एक जिला पंचायत अध्यक्ष, तीन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, एक नगर पंचायत के अध्यक्ष, 114 जिला पंचायत-नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य, 271 ग्राम प्रधान, 470 बीडीसी सदस्य शामिल हैं। इनमें 498 पुरुष और 365 महिला मतदाता हैं।
यहां बनाए गए हैं पोलिंग बूथ
विकास खंड कार्यालय हापुड़, नगर पालिका परिषद कार्यालय हापुड़, विकास खंड कार्यालय धौलाना, विकास खंड कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर, विकास खंड कार्यालय सिंभावली, नगर पालिका परिषद कार्यालय पिलखुवा, नगर पंचायत कार्यालय बाबूगढ़ हैं।
मेरठ में होगी मतगणना
पांच अप्रैल को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा था कि सील्ड अभिलेख औश्र सील्ड मतपेटी जमा होने एवं जनपद हापुड़ के अस्थाई स्ट्रांग रूम से जनपद मेरठ तक ले जाने के दौरान अपने किसी प्रतिनिधि को नामित करने का कष्ट करें। मेरठ में ही मतों की गणना होगी।
इनकी लगाई गई है ड्यूटी
- पीठासीन 09
- मतदान अधिकारी 09
- मतदान अधिकारी द्वितीय 09
- मतदान अधिकारी तृतीय 09
- माइक्रो आब्जर्बर 09
- जोनल मजिस्ट्रेट 06
- सेक्टर मजिस्ट्रेट 09