महंगाई की एक और डोज के लिए रहें तैयार, आगरा में ट्रांसपार्टर बढ़ाने जा रहे भाड़ा

 

15 फीसद भाड़ा बढ़ाने पर आगरा के ट्रांसपोर्टर कर रहे चिंतन।

आगरा में ट्रांसपोर्टर भाड़ा बढ़ाने को तैयार डीजल मूल्य वृद्धि की मार। 15 फीसद भाड़ा बनाने पर बना रहे सहमति संगठन कर रहे चिंतन। डीजल पर 10 रुपये का इजाफा हो गया है। दूसरे खर्च में भी इजाफा हुआ है।

आगरा,  संवाददाता। डीजल, पेट्रोल मूल्यों में हो रही लगातार वृद्धि से आम आदमी से लेकर ट्रांसपोर्ट कारोबार प्रभावित हो रहा है। 22 मार्च से लगातार मूल्य वृद्धि हो रही है। पिछले 17 दिन के अंदर 10.02 रुपये डीजल पर प्रति लीटर इजाफा हो चुका है, जिससे ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भाड़ा बढ़ाने का मन बना लिया है। ट्रांसपोर्ट संगठन चिंतन कर रहे हैं, तो दूसरे संगठनों से भी सलाह की जा रही है। अगर भाड़ा बढ़ा तो आम आदमी की जेब पर सीधा भार बढ़ेगा। कुछ व्यापारियों ने एक से तीन वर्ष का करार कर रखा है, जबकि प्रति भाड़ा वाले भी अलग है। ट्रांसपोर्टर ने करार वालों को मूल्य वृद्धि का हवाला देकर उनसे भाड़ा बढ़ाने का आग्रह किया है, तो फुटकर भाड़े में भी इजाफा कर रहे हैं। संगठनों में 15 फीसद भाड़ा बढ़ाने पर सहमति बनी है।

ट्रांसपोर्ट कारोबार पहले से ही मंदी में चल रहा था। अगर किराये में इजाफा नहीं किया तो व्यापार चौपट हो जाएगा। 15 फीसद भाड़ा बढ़ाने पर सहमति बन गई है।

मुकेश गर्ग, ट्रांसपोर्टर

डीजल पर 10 रुपये का इजाफा हो गया है। दूसरे खर्च में भी इजाफा हुआ है। इससे व्यापार में मुश्किल आ रही है। इसलिए 15 फीसद भाड़ा बढ़ाने की तैयारी है।

दीपक शर्मा, ट्रांसपोर्टर

आंकड़ा

21 मार्च, डीजल मूल्य, 86.55 रुपये

सात अप्रैल, डीजल मूल्य, 96.57 रुपये