घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने पर एक बोलेरो को एटीएम बूथ के पास से गुजरते हुए देखा गया था। एटीएम तोड़ने के तौर-तरीकों का विश्लेषण करने पर अपराध मेवात के रहने वाले अपराधियों की करतूत पाया गया।
नई दिल्ली, संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मेवात क्षेत्र के एक अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पहले वाहन चोरी करते थे फिर उससे दिल्ली-एनसीआर में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देते थे। बीते 31 मार्च की रात तीनों ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बदरपुर में एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ उसे चोरी की बोलेरो कार में डालकर फरार हो गए थे। मेवात में बदमाशों ने एटीएम में मौजूद 34 लाख रुपये निकालकर आपस में बांटने के बाद एटीएम को वहीं के एक कुएं में फेंक दिया था।
डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम इमरान उर्फ इम्मा (गांव मामोलका, पलवल, हरियाणा), सलमान (गांव मामोलका, पलवल, हरियाणा) और शकील (नूंह, हरियाणा) है। इमरान गिरोह का सरगना है। तीनों के पास से एक पिस्टल, दो कटटा, आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट की आठ लाख रुपये में खरीदी गई क्रेटा कार भी जब्त कर ली है। इमरान पर दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, एटीएम उखाड़ने, चोरी, चोट पहुंचाने, हमला करने, हथियार अधिनियम आदि के 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
31 मार्च की मध्यरात्रि पांच बदमाशों द्वारा बदरपुर से एटीएम उखाड़ने के बाद बैंक ने पुलिस को एटीएम में 34 लाख रुपये होने की जानकारी दी थी। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने पर एक बोलेरो को एटीएम बूथ के पास से गुजरते हुए देखा गया था। एटीएम तोड़ने के तौर-तरीकों का विश्लेषण करने पर अपराध मेवात के रहने वाले अपराधियों की करतूत पाया गया। उसके बाद एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार, ईश्वर सिंह व एसआइ राजेश की टीम ने हरियाणा के मेवात में रहने वाले गिरोहों के बारे में पता लगाना शुरू कर दिया था। छह अप्रैल की रात पुलिस टीम को एमबी रोड, लाडो सराय में चिल्ड्रन पार्क के पास क्रेटा कार से इमरान और सलमान के आने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने जब उन्हें समर्पण करने के लिए कहा तब इमरान ने भागने के क्रम में टीम के सदस्यों पर गोलियां चला दी। हालांकि पुलिस टीम ने कुछ ही देर में दोनों को काबू में कर लिया। इमरान के पास से सेमी-आटोमैटिक पिस्टल दो कारतूस और सलमान के पास से कटटा व दो कारतूस मिले। दोनों से पूछताछ के बाद शकील को भी लाडो सराय से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास भी कटटा व चार कारतूस मिले।
पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह अपने चार सहयोगियों राहुल चौरा, शकील, सलमान और तैयब के साथ 31 मार्च की देर रात बोलेरो कार से एटीएम लूटने दिल्ली आया था। उक्त कार उसने 21 मार्च को सनलाइट कालोनी थानाक्षेत्र में राजदूत होटल के पास से चोरी की थी। लूट की रकम में से इमरान को 14.5 लाख रुपये मिले थे, जिसमें आठ लाख रुपये में उसने क्रेटा कार खरीद ली थी। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मार्च में पश्चिमी दिल्ली में एक और एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए थे।