Spa Human Trafficking Racket दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने वीडियो शेयर कर दिल्ली में जगह-जगह स्पा सेंटर में देह व्यापार रैकेट चलने पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही कार्रवाई की भी मांग की है।
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली-एनसीआर के स्पा और मसाज केंद्रों में देह व्यापार का रैकेट चलने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। आलम यह है कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तकरीबन हर सप्ताह कोई न कोई मामला पुलिस के संज्ञान में आता है। हालांकि, सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं।
इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर कर दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देह व्यापार के लिए सीधा-सीधा आफर दिया जा रहा है।
इस वीडियो के साथ स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि स्पा में धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस का डर भी नहीं है। इस तरह चल रहे इस अनैतिक कृत्य पर किसी तरह का डर नहीं होने पर स्वाति मालीवाल सवाल भी उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में इस तरह के अनैतिक कार्य बंद होने चाहिए।
वहीं, इस वीडियो पर दिल्ली पुलिस की ओर शुक्रवार को सफाई आई है। इसमें आउटर डीसीपी का कहना है कि पश्चिम विहार से इंटरनेट मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो स्पा का नहीं बल्कि एक किराना स्टोर का है। इसमें कोई अवैध गतिविधि नहीं है जैसा कि आरोप लगाया गया है। सफाई दी गई है कि दुकान के एलईडी बोर्ड में अश्लील संदेश दिखाने वाली हैकिंग की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बता दें कि मार्च महीने में दिल्ली पुलिस ने यमुनापार के पूर्वी और शाहदरा जिले में स्थित एक माल में चल रहे कई स्पा सेंटरों का पर्दाफाश किया था, जहां पर धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था।इसके अलावा, मार्च महीने में पूर्वी दिल्ली स्थित क्रास रिवर माल के एक स्पा सेंटर से पुलिस ने युवती समेत दो लोगों को दबोचकर देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया था। इसके अलावा, वैली वेलनेस स्पा सेंटर से देह व्यापार के आरोप में एक युवती और रिसेप्शन पर मौजूद शख्स को गिरफ्तार किया था। मार्च में आधा दर्जन देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस की ओर से किया गया था, जिसमें अधिकतर स्पा और मसाज सेंटर में चलते पाए गए थे।