हैदराबाद ने टास जीता, गुजरात की पहले बल्लेबाजी

 

IPL 2022 GT vs SRH (File Photo)

GT vs SRH IPL 2022 Live गुजरात की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ अभी तीसरे नंबर पर है तो वहीं 2 अंक के साथ हैदराबाद आठवें स्थान पर है। इस मैच में कप्तान केन के लिए हार्दिक पर पार पाना आसान तो नहीं होगा।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। GT vs SRH IPL 2022 Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 21वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया।  

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे। 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात की टीम जहां तीन में से तीन मैच जीतकर बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं हैदराबाद ने भी पिछले मैच में चेन्नई को हराया था और इस टीम का भी आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। गुजरात की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ अभी तीसरे नंबर पर है तो वहीं 2 अंक के साथ हैदराबाद आठवें स्थान पर है। इस मैच में कप्तान केन के लिए हार्दिक पर पार पाना आसान तो नहीं होगा।

कप्तान हार्दिक पांड्या को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रणनीतिक कुशलता दिखानी होगी, जिसने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पहली जीत दर्ज की, लेकिन अंक तालिका में फिर भी नीचे ही बनी हुई है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिर ध्यान युवा शुभमन गिल पर होगा, जो अपनी शीर्ष फार्म में हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने आइपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया। दायें हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि मैथ्यू वेड और साई सुदर्शन के सहयोग की जरूरत होगी। वेड में जहां बड़े शाट खेलने की काबिलियत है तो सुदर्शन ने पिछले मैच में उपयोगी पारी खेली थी।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें हार्दिक के चार ओवर किसी भी मैच का परिदृश्य बदल सकते हैं जबकि लाकी फर्ग्यूसन एक ऐसे अन्य तेज गेंदबाज हैं जो खतरनाक हो सकते हैं और मुहम्मद शमी भी नई गेंद से प्रभावी रहे हैं। उनके लिए एक अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ी राशिद खान हैं जो अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चुनौतियां पेश कर सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले दो मैच में असफलता के बाद कप्तान केन विलियमसन ने शुरुआत दिलाई और वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ इसे बड़ी पारी में तब्दील करने के लिए बेकरार होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुद पर दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरते हुए शनिवार को 75 रन की मैच विजयी पारी खेली जिससे टीम ने 17.5 ओवर में 155 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वह भी इसी फार्म को जारी रखना चाहेंगे। राहुल त्रिपाठी की भूमिका भी काफी अहम होगी और ऐसा ही निकोलस पूरन और एडेन मार्करैम के साथ भी होगा। इन तीनों को निरंतरता दिखाने के साथ मध्यक्रम में जिम्मेदारी लेकर अपनी काबिलियत भी दिखानी होगी। सुंदर में भी अच्छी पारी खेलने की काबिलियत है।