
रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम को धौनी जैसे फिनिशर की जरूरत है और अनुभवी दिनेश कार्तिक को एक संभावना के तौर पर देखा जा सकता है लेकिन भारत को टीम में जितने विकेटकीपर हैं उन्हें ध्यान में रखना होगा।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के
सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आइपीएल 2022 में आरसीबी टीम के
लिए खेल रहे हैं। आइपीएल में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो खुद को साबित करने
की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं टीम इंडिया के लिए खेल रहे खिलाड़ी इस
टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते अपनी धार को और तेज कर रहे हैं साथ ही
कई ऐसे खिलाड़ी जो टीम से बाहर चल रहे हैं उनके लिए ये लीग वापसी का एक
अच्छा मौका साबित हो सकता है। दिनेश कार्तिक भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे
हैं और वो इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया में वापसी का मौका तलाश रहे
हैं।
कार्तिक अपनी टीम आरसीबी के लिए लगातार इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर
रहे हैं और वो फिनिशर की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। आरसीबी के लिए खेले
पिछले तीन मैचों में 44 गेंदों पर 99 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट
204.5 का रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 14 गेंदों पर 32 रन, 7 गेंदों पर
14 रन और 23 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली है। उनकी आखिरी पारी के दम पर
आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ अहम मैच जीता जिसमें उनकी टीम के टाप के चार
बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे। इनकी इस तरह की पारियों से उनकी वापसी के
बारे में चर्चा की जा रही है और कार्तिक ने भी अपने इरादे साफ कर दिए हैं
कि वो धौनी की तरह टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर इस
विषय पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को धौनी जैसे फिनिशर की जरूरत है
और अनुभवी दिनेश कार्तिक को एक संभावना के तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन
भारत को टीम में जितने विकेटकीपर हैं उन्हें ध्यान में रखना होगा। उन्होंने
कहा कि अब काफी ज्यादा क्रिकेट खेला जाने लगा है और ऐसे में चोट की
संभावना होती है। कार्तिक के पास अनुभव है और सभी तरह के शाट हैं और टीम
में धौनी भी नहीं हैं तो ऐसे में उनके रूप में आप एक फिनिशर को देख सकते
हैं। हालांकि आपको ये भी देखना होगा कि टीम में कितने विकेटकीपर चाहिए
क्योंकि ईशान किशन, रिषभ पंत वहां पहले से ही हैं। अगर कोई इंजर्ड होता है
तो फिर उनका भी चांस बन सकता है।