महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट की एंट्री, एनसीआर में बढ़े कोरोना के केस, नोएडा-गाजियााबद में स्कूल बंद

 

Omicron XE Variant:महाराष्ट्र और गुजरात में XE वैरिएंट की एंट्री, एनसीआर में बढ़े कोरोना के केस; नोएडा-गाजियााबद में स्कूल बंद

Omicron XE Variant स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रोन का ही नया वैरिएंट XE काफी संक्रामक है और यह 10 गुना तेजी से फैलता है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। लोगों को चाहिए की मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी का हरसंभव पालन जरूर करें।

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद/गुरुग्राम/फरीदाबाद,  डिजिटल डेस्क। कई गुना तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस से XE और कप्पा वैरिएंट ने गुजरात और महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है। वहीं, इधर दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान तेजी से बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में ही पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के 100 से अधिक मामले रोजाना सामने आ रहे हैं तो एनसीआर के शहरों में भी हालात इससे अलग नहीं हैं। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कुछ स्कूलों में छात्र-छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है। 

क्या दिल्ली-एनसीआर में तेजी से फैलेगा कोरोना का नया वैरिएंट XE?

आइआइटी कानुपर के मणींद्र अग्रवाल कुछ महीने पहले ही इस तरह की आंशका जता चुके हैं कि भारत में कोरोना की चौथी लहर आएगी। इसके साथ ही वह यह भी बता चुके हैं कि मई-जून में इसका पीक होगा, जबकि उसके कुछ महीनों बाद इसका असर बेहद हो जाएगा। वहीं,  तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के XE वेरिएंट (Coronavirus XE Variant) ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोना के अन्य वेरिएंट के मुकाबले XE 10 गुना तेजी से फैलता है। यह स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके प्रसार की गति चिंता बढ़ाने वाली है।

महाराष्ट्र और गुजरात में XE के केस मिलने के बाद अलर्ट पर गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर

महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे तेजी से संक्रमित करने वाले नए वैरिएंट एक्सई के मिलने के बाद से पूरे देश में अलर्ट जारी होने लगे हैं। इसके तहत गौतमबुद्धनगर में भी स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि नया वैरिएंट XE काफी संक्रामक है। ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले वैसे लोग, जो बुखार और सर्दी-जुकाम से परेशान हैं, उन्हें कोरोना जांच जरूर करानी चाहिए। लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की अपील की जा रही है।

गौरतलब है कि नोडडा के एक निजी स्कूल में और गाजियाबाद के दो निजी स्कूलों में अचानक कुछ बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत है। खासकर नर्सरी कक्षाओं को लेकर। छोटी कक्षाएं दो साल बाद इस सत्र में आफ लाइन शुरू हुई थी। अब फिर से कोरोना की वापसी से अभिभावकों और स्कूलों की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं। 

वहीं, कोरोना वायरस का एक्सई वेरिएंट (XE Variant) को लेकर शुरुआती अध्ययन में पता चला है कि यह अब तक के सभी वेरिएंट की तुलना में यह ज्यादा संक्रामक है और 10 गुना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता है। ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

उधर, ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट एक्सई को लेकर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर व महामारीविद डा. संजय राय और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आफ इंडिया (पीएचएफआइ) के अध्यक्ष डा. के श्रीनाथ रेड्डी ने पहले ही कह चुके हैं कि इस सब-वैरिएंट से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोना अब एंडेमिक के चरण में है। ऐसे में भारत में गंभीर बीमारी की लहर नहीं आएगी। संक्रमण फैला भी तो लोगों को पहले हो चुका कोरोना का प्राकृतिक संक्रमण और टीकाकरण इससे बचाव करेगा।

दिल्ली में भी बढ़े रहे कोरोना के मामले

कोरोना के नए वैरिएंट XE के खौफ के बीच दिल्ली में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।रविवार को दिल्ली में कोरोना के 141 नए मामले आए और 113 मरीज ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामले अधिक आने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 600 से अधिक हो गई है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला पिछले साल पांच दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद से अब तक कोरोना के कुल चार लाख 24 हजार 948 मामले आ चुके हैं। इसमें से चार लाख 23 हजार 603 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 99.68 प्रतिशत हो गई है। मौजूदा समय में कोरोना के 608 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 17 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 763 है।

फरीदाबाद में भी बढ़े कोरोना के मामले

जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोना के 11 नए मामलों की पुष्टि की है, जबकि कोई भी स्वस्थ नहीं हुआ है। शनिवार को भी 16 नए मामले आए थे। इस तरह अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रामभगत ने बताया कि कोरोना से रिकवरी रेट 99.37 प्रतिशत हो गया है। रविवार को 279 सैंपल लिए गए और 696 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिस तरह से नए मामले आ रहे हैं, तो उसे देखते हुए सभी को सावधान रहने की जरूरत है। घर से बाहर बाजारों में या अन्य किसी कार्यक्रम में शारीरिक दूरी बना कर रखें, मास्क लगा कर संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।

गुरुग्राम में बढ़े कोरोना के केस ने बढ़ाई स्थानीय प्रशासन की दिक्कत

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम :एक बार फिर बढ़ती मरीजों की संख्या ¨चता का विषय बन रहा है। हाल के दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या स्वस्थ होने वालों से अधिक रही है। राहत की बात है कि 29 दिनों में किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। पंद्रह फरवरी के बाद रविवार को संक्रमण दर सबसे अधिक दर्ज की गई है। इस माह के दस दिनों में 554 मरीज मिले हैं और 413 स्वस्थ हुए हैं। रविवार को 77 मरीज मिले और 52 स्वस्थ हुए हैं। वही संक्रमण दर 7.24 दर्ज की गई है। शहर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 318 हो गई है और उसमें 317 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम ने 1063 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आज सोमवार को आएगी। सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि हम 28,95,100 लोगों की कोरोना जांच कर चुका है और इसमें 2,61,443 मरीज मिले हैं। 2,60,188 स्वस्थ हो चुके हैं। 1007 मरीजों की मृत्यु हो चुकी ह

ै।
Popular posts
बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, आवेदन से लेकर परीक्षा की जानें सारी डिटेल्स
मां की मौत, पिता भर्ती और बाकी परिवार क्वारंटाइन
Image
दिल्ली की सिर्फ 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
Image
उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Saraswati Murder Case महाराष्ट्र के ठाणे में हुए सरस्वती हत्याकांड में शुक्रवार को मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। सरस्वती की हत्या का खुलासा सात जून को हुआ था। इस वारदात को श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दिया गया। BY AGENCYPublish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:54 PM (IST)Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 04:25 PM (IST) Facebook Twitter Whatsapp Google News Live-in Partner Murder: उम्र में अंतर के कारण सरस्वती से शादी की बात छुपाता था मनोज, बहनों ने बताई सच्चाई Mumbai Murder Case: मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयान HighLights मृतक सरस्वती की बहनों ने पुलिस के सामने दर्ज कराया बयानसात जून को सरस्वती हत्याकांड का हुआ था खुलासाश्रद्धा वालकर हत्याकांड की तर्ज पर हुई सरस्वती की हत्याअपराध के पीछे की वजह का अभी नहीं हो सका खुलासासाने के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी ठाणे, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फ्लैट के अंदर 36 वर्षीय महिला के शरीर के अंगों को कुकर में पकाने और भुनने की घटना के दो दिन बाद मृतक महिला की बहनों ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। महिला अपने लिव-इन पार्टनर के साथ फ्लैट में रहती थी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Play Unmute Remaining Time -10:13 Unibots.in आठ जून तक साने को पुलिस ने किया गिरफ्तार नया नगर पुलिस ने गुरुवार को पीड़िता सरस्वती वैद्य के लिव-इन पार्टनर मनोज साने (56) को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार किया। साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले ने पिछले साल के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं। अधिकारी ने कहा कि साने से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वैद्य के परिवार के सदस्यों और उसकी तीन बहनों के बयान दर्ज किए। साने ने पुलिस को बताया कि वह वैद्य के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद अपनी जान लेने की योजना बना रहा था। अपराध के पीछे की मंशा अभी भी स्पष्ट नहीं है रूम फ्रेशनर छिड़क कर की बदबू को छिपाने की कोशिश साने के पड़ोसियों ने गुरुवार को बताया कि राशन की दुकान पर काम करने वाले साने ने मुंबई के एक उपनगर मीरा रोड (पूर्व) में अपने किराए के फ्लैट में महिला के कटे हुए शरीर के अंगों को तीन बाल्टियों में रखा और रूम फ्रेशनर छिड़क कर बदबू को छिपाने की कोशिश की। अपराध का पता तब चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी। चार जून को मौत की आशंका पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, साने ने न केवल शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में आरी से काटकर उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया। ऐसा संदेह है कि वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया। उम्र छिपाकर की शादी डीसीपी जयंत बजबले ने कहा कि 32 वर्षीय महिला सरस्वती वैद्य की हत्या 56 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने की है। जांच के दौरान हमें पता चला है कि पीड़िता और आरोपी शादीशुदा थे और उन्होंने इसकी जानकारी पीड़िता की बहनों को भी दी थी। उन्होंने उम्र के अंतर के कारण इसे दूसरों से छुपाया। कुत्तों को खाना खिला रहा था साने पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को खाना खिला रहा था, जो उसने पहले कभी नहीं किया था। साने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों को नष्ट करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Image
जानिए नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर पोखरा के बारे में, जहां हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए 68 लोग
Image