Delhi Mundka Fire दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में स्थित एक व्यवसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 29 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। वहीं भाजपा ने मुंडका अग्निकांड के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
नई दिल्ली, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुंडका अग्निकांड के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि यह घटना दुखद है। पिछले कुछ समय से राजधानी में आग लगने की घटनाएं बढ़ी है। इस तरह के हादसे रोकने में सरकार विफल रही है। उन्होंने मुंडका अग्निकांड में मारे गए लोगों के आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और मामले की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग की।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना शाम 4.04 बजे सूचना दे दी गई थी। लेकिन, अग्निशमन विभाग की गाड़ी लगभग एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। उससे पहले बचाव का काम दिल्ली पुलिस व क्षेत्र के लोग कर रहे थे। दिल्ली सरकार अग्निशमन विभाग को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के झठे दावे करती है। बहुमंजिला इमारत में आग बुझाने के लिए गए कर्मचारियों के पास क्रेन नहीं थी। इस कारण इमारत में फंसे हुए लोगों को निकालने में दिक्कत हुई।
उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इमारत को अग्निशमन विभाग का अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिला था या नहीं। यदि नहीं मिला था तो विभाग ने कोई नोटिस क्यों नहीं भेजा क्या कभी एसडीएम या अन्य अधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया था?
राजधानी में जनरेटर चलाने पर रोक के बावजूद उस इमारत में उसका इस्तेमाल हो रहा था। सरकार को बताना चाहिए कि इस इमारत में जनरेटर चलाने की अनुमति कैसे मिली और वहां के एसडीएम ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? जानकारी अनुसार इमारत ग्राम सभा की जमीन पर बनाई गई। ग्राम सभा की जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला अधिकारी व एसडीएम की होती है। इसके लिए क्या कदम उठाए गए।