Jalandhar Water Crisisआप नेता दीनानाथ प्रधान की तरफ से आगे बढ़कर इलाका निवासियों परेशानियों को हल किया जा रहा है। उनकी तरफ से नगर निगम के अधिकारियों से बात करके इलाके में 5 पानी की टैंकरों को बुलवाया ताकि लोगों को राहत मिल सके।
संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Water Crisis: वार्ड नंबर 16 के भरत नगर और गुरु नानक पुरा वेस्ट में तीन दिनों से पानी न आने की समस्या गहराती जा रही है। क्योंकि इलाके में दो ट्यूबवेल थे और उसमें से एक खराब हुआ पड़ा है। जिस वजह से इलाके में पानी नहीं आ रहा है। यहां तक की लोगों के घर में रोजमरा के कार्यों के साथ-साथ पीने के पानी तक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सुबह से ही लोग बाल्टियां लेकर पानी की तलाश में भटकने लग पड़ते हैं। ऐसे में इलाके के आप नेता दीनानाथ प्रधान की तरफ से आगे बढ़कर इलाका निवासियों परेशानियों को हल किया जा रहा है। उनकी तरफ से नगर निगम के अधिकारियों से बात करके इलाके में 5 पानी की टैंकरों को बुलवाया, ताकि लोगों को राहत मिल सके। यही नहीं वह रोजाना वार्ड के विभिन्न गलियों में जाकर लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं और उनका मौके पर समाधान भी करवा रहे हैं। गुरु नानक पुरा वेस्ट की गली नंबर 3 में लोगों ने पानी की समस्या के साथ-साथ बीच सड़क में लगे ट्रांसफार्मर की समस्या भी सुनाई।
इलाका निवासी रमेश कुमार ने कहा कि अगर उनकी गली में किसी प्रकार की अनहोनी हो जाए तो एंबुलैंस तक गली में प्रवेश नहीं हो सकती है। ऐसे में अगर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट या फिर उसके स्थान पर बंच केबल को डलवाकर राहत दिलाई जा सके। दीनानाथ प्रधान ने आश्वासन दिया है कि वार्ड के लोगों पर आई पानी की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाएंगे और इसके अलावा वार्ड को हरा-भरा बनाने के लिए भी कदम उठाएंगे।