तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ की ठगी का आरोपित सुकेश भूख हड़ताल पर, जेल प्रशासन से की ये मांग

 

तिहाड़ जेल की बैरक नंबर- 6 में बंद है।

तिहाड़ जेल में बंद रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर और शिविंदर सिंह को जमानत व अन्य सुविधाएं दिलाने के एवज में सुकेश ने उनकी पत्नियों से पिछले साल 200 करोड़ से अधिक ठग लिया था। अब उसने जेल के भीतर ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। 200 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर भूख हड़ताल पर है। उसने जेल प्रशासन से अपनी से मिलने की मांग रखी है। काफी दिनों से आरोपित अपनी पत्नी से मिलने की जिद कर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सुकेश अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल से मुलाकात कराने की मांग कर रहा था, जो फिलहाल तिहाड़ जेल की बैरक नंबर- 6 में बंद है।

दरअसल, तिहाड़ जेल में बंद रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मालविंदर और शिविंदर सिंह को जमानत व अन्य सुविधाएं दिलाने के एवज में सुकेश ने उनकी पत्नियों से पिछले साल 200 करोड़ से अधिक ठग लिया था। मालविंदर की पत्नी जापना सिंह ने दिल्ली पुलिस में शिकायत कर मामले का भंडाफोड़ किया था।

उसने खुद को बड़ा सरकारी अधिकारी होने का दावा किया था और मदद की पेशकश की। जिसके बाद शिविंदर की पत्नी अदिति सिंह ने भी सुकेश को करोड़ों रुपये दे दिया था। आर्थिक अपराध शाखा ने सिंह बंधुओं की शिकायत पर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी। सिंह बंधु अक्टूबर 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

सुकेश ने अप्रैल में भी नहीं खाया था खाना: जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल नंबर-1 में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले महीने 23 अप्रैल से भूख हड़ताल शुरू की थी। शुरू में 23 अप्रैल से 2 मई तक भूख हड़ताल की। फिर एक दिन छोड़कर 4 मई से फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी।

यह 12 मई तक की। हालांकि जेल प्रशासन ने उसके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसे ग्लूकोज और अन्य दवाइयां दी। लेकिन अभी भी वह खाना नहीं खा रहा है। उसके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अन्य पेय पदार्थ दिए जा रहे हैं। इस मामले को जेल प्रशासन ने कोर्ट को भी अवगत करा दिया है।