20 दिनों बाद भी नहीं बुझ पाई है भलस्वा लैंडफिल साइट की आग, धुएं से इलाके के लोग परेशान

 

26 अप्रैल को भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े में आग लग गई थी।

मकल विभाग की दो गाड़ियां 24 घंटे कूड़े के पहाड़ के पास तैनात रहती हैं और जहां पर आग ज्यादा निकलती है।वहां पर पानी का छिड़काव करती हैं। बावजूद इसके कूड़े का पहाड़ सुलगता रहा।इस वजह से आसपास के इलाके में 21वें दिन भी धुआं हवा में जहर घोलता रहा।

नई दिल्ली,  संवाददाता। भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े में लगी आग 20 दिन बाद भी पूरी तरह नहीं बुझ पाई है। दमकल विभाग की दो गाड़ियां 24 घंटे कूड़े के पहाड़ के पास तैनात रहती हैं और जहां पर आग ज्यादा निकलती है। वहां पर पानी का छिड़काव करती हैं। बावजूद इसके सोमवार को भी कूड़े का पहाड़ सुलगता रहा। इस वजह से आसपास के इलाके में 21वें दिन भी धुआं हवा में जहर घोलता रहा।

26 अप्रैल को लगी है कूड़े में आग

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े में आग लग गई थी। दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने के काफी प्रयास के बाद आग थोड़ा कम तो हुई थी, लेकिन पूरी तरह बुझ नहीं पाई। पहले दमकल विभाग की दस गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया था। इसके बाद आठ व फिर छह और अब दो गाड़ियां हर समय कूड़े के पहाड़ के पास तैनात रहती हैं।

भीषण गर्मी की वजह से फिर दोबारा उठी आग

दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग बीच में काफी कम हो गई थी। नीचे की तरफ से लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा था। लेकिन बीते दिनों पड़ी भीषण गर्मी की वजह से कूड़े के पहाड़ में कई जगह आग की लपटें दोबारा उठने लगीं। इस वजह से दो गाड़ियां 24 घंटे कूड़े के पहाड़ के पास ही खड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि नीचे की तरफ तो पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन ऊपर की तरफ अंदर ही अंदर कूड़े का पहाड़ सुलग रहा है।

गैस नहीं बुझने दे रही आग

भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के अंदर से निकलने वाली मीथेन जैसी ज्वलनशील गैस आग को हवा दे रही हैं। एक तरफ से आग बुझाई जाती है तो दूसरी ओर से आग की लपटें निकलने लगती हैं।