भूल भूलैया 2' के प्रामोशन में कियारा आडवाणी को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, 'धोनी' को-स्टार की जिंदगी के खोले कई दिलचस्प राज

 

Film Bhool Bhulaiyaa 2 actoress Kiara Advani Instagram

साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टीरो में सुशांत और कियारा ने साथ काम किया था। इस दौरान सुशांत के साथ बिताए समय के बारे में बात करते हुए कियारा ने एक्टर की जिंदगी के कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स का खुलासा किया है।

नई दिल्ली। अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले वह लगातार इसका प्रामोशन कर रही हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म 'एम एस धोनी' के अपने को-स्टार और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं।

साल 2016 में आई फिल्म 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टीरो' में सुशांत ने भारतीय क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी का किरदार अदा किया था तो वहीं कियारा फिल्म में उनकी पत्नी साक्षी धोनी के रोल में थीं। सुशांत के साथ बिताए समय के बारे में बात करते हुए कियारा ने एक्टर की इंजीनियरिंग लाइफ से लेकर उनके डेली रूटीन तक कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स का खुलासा किया।

'द रनवीर शो' पोडकास्ट में दिए इंटरव्यू के दौरान सुशांत के बारे में पूछे जाने पर कियारा ने बताया कि 'धोनी' के शूट के दौरान वे औरंगाबाद में थे और काम खत्म होने के बाद उनकी सुबह जल्दी फ्लाइट थी तो उन्होंने रात को सोने के बजाए जाग कर बिताने की सोची। इस दैरान सुशांत ने एक्ट्रेस को अपनी जर्नी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह इंजीनियर थे, उन्हें 'धोनी' कैसे मिली, प्रीति जिंटा के पीछे बैकअप डांसर भी थे और फिर हीरो कैसे बने।

कियारा ने यह भी बताया कि सुशांत के पास हमेशा बड़ी-बड़ी किताबें हुआ करती थीं, जिसे वो हमेशा पढ़ते रहते थे। वो लाइफ के बारे में, लोगों के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते थे। कियारा ने आगे बताया कि उनकी कहानी सुनकर उन्होंने सुशांत से कहा था कि एक दिन उन पर कोई बायोपिक बनाएगा क्योकि उनकी लाइफ बेहद इंटरेस्टिंग है।

कियारा ने आगे कहा वह अपने काम को लेकर काफी पैशनेट थे। वो दिन में सिर्फ दो घंटे सोते थे और कहते थे कि इंसान के शरीर को सिर्फ दो घंटे की नींद की जरूरत होती है। सुशांत ने कियारा को बताया था कि इंसान चाहे कितना भी सो ले लेकिन उनका दिमाग सिर्फ दो घंटे के लिए ही रेस्ट मोड पर जाता है और इसलिए उन्हें सिर्फ दो घंटे की ही नींद की जरूरत होती है। कियारा ने यह भी बताया कि इतनी कम नींद के बाद भी सुशांत सेट पर हमेशा एनर्जी से भरे रहते थे।

‘भूल भुलैया 2’ की बात करे तो यह 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में कियारा के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिकाओं में हैं। जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है।