ड्रग तस्करों पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक नाइजीरियन समेत दो गिरफ्तार, 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

 

International Drugs Syndicate: ड्रग तस्करों पर दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

International Drugs Syndicate दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक नाइजीरियन भी शामिल है। इनके पास से 6.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक नाइजीरियन भी शामिल है। गिरफ्तार नाइजीरियन ड्रग सिंडिकेट का सरगना है। इनके पास से 6.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। 

जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है। पुलिस आरोपितों के पास से इतनी मात्रा में ड्रग मिलने को लेकर आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने अंदेशा जताया है कि अभी ड्रग के मामले को लेकर कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 मई को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र से 55 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। बरामद हेरोइन को 126 ट्राली बैग के हैंडिल में छिपाकर रखा गया था। डायरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) के अधिकारियों को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद आपरेशन ब्लैक एंड व्हाइट के तहत यह बरामदगी की गई।

यहां हुई कार्रवाई के दौरान सूचना मिलने पर डीआरआइ ने सात किलो हेरोइन व 50 लाख की नकदी पंजाब और हरियाणा से भी बरामद किया था। डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक, बरामद हुई कुल 62 किलो हेरोइन का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 434 करोड़ रुपये थी। इस मामले में ट्राली बैग आयातक को पकड़ा गया है।

पिछले वर्ष 3300 किलो हेरोइन बरामद

पिछले वर्ष देश के अलग-अलग हिस्सों से 3300 किलो हेरोइन बरामद की गई। इस वर्ष भी अब तक 687 किलो हेरोइन बरामद की जा चुकी है। इसमें तुगलकाबाद स्थित कंटेनर डिपो से 34 किलो, मुद्रा बंदरगाह से 201 किलो, पिपावाव बंदरगाहर से 392 किलो हेरोइन बरामद की गई है। इसके अलावा, देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित एयरपोर्ट पर यात्रियों से करीब 60 किलो हेरोइन बरामद की गई है।