आसमान से बरस रही है आग, पाकिस्‍तान समेत भारत के कई इलाकों में तापमान 47-50 डिग्री सेल्सियस के बीच

 

आसमान से आग बरस रही है और लोगों का जीवन मुहाल हो रहा है।

भारत समेत पाकिस्‍तान के कई इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। राजस्‍थान के कई इलाके दिन के समय पूरी तरह से सूनसान दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही देशों में कई इलाके ऐसे हैं जहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार है।

नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। भारत हो या पाकिस्‍तान या फिर कोई दूसरा देश, इन दिनों गर्मी के मारे सभी का हाल बेहाल है। धरती पर कई जगह ऐसी हैं जहां का तापमान झुलसा देने वाला  है। ogimet.com के ताजा आंकड़े इस बात की तस्‍दीक कर रहे हैं। इस वेबसाइट के आंकड़े National Oceanic and Atmospheric Administration द्वारा एकत्रित किए गए आंकड़ों से लिए गए हैं। 

इस लिस्‍ट में भारत और पाकिस्‍तान की 15 जगहों का तापमान दिया गया है। इसमें पांच जगह पाकिस्‍तान की हैं तो दस जगह भारत की हैं। इन आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक तापमान पाकिस्‍तान के जकोबाबाद में रिकार्ड किया गया है। यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी पाकिस्‍तान का सीबी है, जिसका तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। तीसरे नंबर पर इस लिस्‍ट में भारत के राजस्‍थान का गंगानगर है। यहां पर 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। चौथे नंबर पर फिर पाकिस्‍तान का ही नाम है। यहां के नवाबशाह में तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पांचवें नंबर पर इस लिस्‍ट में भारत के नौगांग का नाम आता है जहां का तापमान 48  डिग्री सेल्सियस है। छठे नंबर पर शामिल पाकिस्‍तान के पादइदान और रोहिरी में भी इतना ही तापमान रिकार्ड किया गया है। 

इसके अलावा आठवें नंबर पर शामिल भारत के राजस्‍थान के बाड़मेर का नाम है, जहां का तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस है। 9वें नंबर पर राजस्‍थान के ही पिलानी का नाम है, जहां का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा है। इसके बाद दसवें नंबर पर झांसी है। यहां का तापमान 47.6 डिग्री, 11वें नंबर पर शामिल फालौदी में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.5 डिग्री, बिकानेर में 47.4 डिग्री, कोटा एयरोड्रॉम में 47.2 डिग्री और चुरू में 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है। गौरतलब है मौजूदा समय में समूचे उत्‍तर और उत्‍तर पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजस्‍थान के कई इलाके ऐसे हैं जो गर्मी की वजह से सूनसान हो गए हैं। इन सभी इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है।